October 5, 2024

रतलाम शहर में बुधवार को मोहर्रम पर्व पर यातायात रुट एवं डायवर्सन प्लॉन

रतलाम,16 जुलाई(इ खबर टुडे)।बुधवार को मोहर्रम पर्व पर मुस्लिम धर्मावलंबियो द्वारा मोहर्रम के अंतर्गत दिनांक 17 जुलाई को मोहर्रम पर्व परम्परागत रुप से मनाया जावेगा। मोहर्रम पर ताजिये व अखाडे 17 जुलाई की रात्रि में अपने स्थान से उठकर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर निकली जाएगी।

जानकारी के अनुसार ताजिये व अखाडे 17 जुलाई की रात्रि में शहर सराय,रानी जी का मंदिर, नाहरपुरा चौराहा, गोविन्द पान वाला, आरोग्यम हॉस्पिटल, नगर निगम, हाथीखाना, मोचीपुरा, हाकिमवाडा, चार चक्की चौराहा, उंकाला रोड, बडा गणपति मंदिर, होते हुए पंचपीर बाबा की दरगाह पहुंचेंगे।

मोहर्रम पर ताजिये व अखाडे निकलने के के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लॉन तैयार किया गया है, डायवर्सन प्लान दिनांक 17.07.24 को शाम 06 बजे से लागू होगा :-

  1. शहर सराय से अण्डागली, नाहरपुरा तिराहा की ओर आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो शहर सराय से धानमंडी व आबकारी चौराहा से लोहार रोड की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
  2. आरोग्यम हास्पिटल के पास हनुमान मंदिर से नाहरपुरा तिराहा, अण्डागली, डालूमोदी बाजार की ओर आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो लोकेन्द्र टाकीज होते हुए शहर सराय की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
  3. घास बाजार से डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा की ओर आने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो चौमुखीपुल से चाँदनी चौक की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
  4. गोशाला रोड से सुभाष नगर तिराहा कि ओर आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन शिवगढ रोड होते हुए वन विभाग नाके से डोंगरे नगर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
  5. वन विभाग नाके से बाजना बस स्टेण्ड की ओर आने वाले भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त भारी वाहन डोंगरे नगर से बिरियाखेडी, राममंदिर की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
  6. सैलाना बस स्टेण्ड से शहर सराय की ओर जाने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
  7. दो बत्ती से नगर नीगम, महलवाडा, काँलेज रोड, की ओर जाने वाले चार पहिया व भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन पावर हाउस रोड, का उपयोग करेंगे।
  8. संत रविदास चौक, से अशोक नगर, फूल मंडी, चार चक्की की ओर जाने वाले चार पहिया व भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन त्रिपोलियागेट,अमृतसागर रोड एवं करमदी रोड का आने जाने का उपयोग करेंगे।
  9. ऑफिसर कॉलोनी, जमातखाना से हकिमवाड़ा की ओर आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
  1. सहर सराय से नाहरपुरा तिराहा तक, शहर सराय से अण्डागली नाहरपुरा तिराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
  2. आबकारी चौराहा से हाड रोड, सुभाष नगर तिराहा, तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
  3. सैलाना बस स्टेण्ड से शहर सराय की ओर तिराहा तक नो व्हीकल जो रहेगा। तथा उक्त वाहन पावर हाउस रोड, शास्त्री नगर रोड का उपयोग करेंगे।
  4. दो बत्ती से नगर निगम, महलवाडा, काँलेज रोड, तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
  5. थावरिया बाजार से सुरजपौर, मोचीपुरा, महलवाडा, तरफ नो व्हीकल जोन रहेगा।

मोहर्रम पर ताजिये एवं अखाडे निकलने के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर, असुविधा से बचे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds