December 19, 2024

रतलाम / दो ट्रेनों के टर्मिनल स्‍टेशन में स्‍थाई रूप से बदलाव और दोहरीकरण के कारण रोड अंडर ब्रिज का आवागमन बंद

train

रतलाम,16 दिसंबर (इ खबर टुडे)। ट्रेनों के सुगम परिचालन को ध्‍यान में रखकर उत्‍तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर एवं जयपुर स्‍टेशनों से चलने वाली दो ट्रेने जो रतलाम मंडल से होकर गुजरती है, के टर्मिनल स्टेशन में 01 जनवरी, 2025 से बदलाव किया जा रहा है।

01 जनवरी, 2025 से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12466/12465 इंदौर जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर रेलवे स्टेशन के स्थान पर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तक जाएगी तथा भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से चलेगी।

पूर्व में इन ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में अस्थाई रूप से बदलाव किया गया था जिसे 01 जनवरी, 2025 से स्थाई रूप से बदलाव किया जा रहा है।

रोड अंडर ब्रिज संख्‍या 398 ए से अस्‍थाई रूप से आवागमन बंद
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच – रतलाम खंड का दोहरीकरण शीघ्रता से किया जा रहा है। इसी क्रम में ढोढर-कचनारा खंड में किमी 319/01-03 पर रोड अंडर ब्रिज संख्‍या 398 ए का दोहरीकरण किया जाना है।

रोड अंडर ब्रिज संख्‍या 398 ए का दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण 17 दिसम्‍बर, 2024 को 10.00 बजे से 10 जनवरी, 2025 के सायं 18.00 बजे तक सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए बंद किया जा रहा है। असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान समपार संख्‍या 164 का उपयोग कर सकते हैं।

समपार संख्‍या 175 से एक दिन सड़क आवागमन बंद
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच – रतलाम खंड के दोहरीकरण के तहत जावरा-ढोढर खंड में किमी 337/35-37 के मध्‍य स्थित समपार संख्‍या 175 का विस्‍तार किया जाना है।

समपार संख्‍या 175 के विस्‍तारिकरण कार्य को देखते हुए 17 दिसम्‍बर, 2024 को प्रात: 09.00 बजे से 18 दिसम्‍बर, 2024 को प्रात: 09.00 बजे तक सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए बंद किया जा रहा है।

असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान रोड अंडर ब्रिज संख्‍या 409 ए का उपयोग कर सकते हैं।

You may have missed