mainधारब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Dhar Accident/धार जिले में टक्‍कर मारकर ट्राले ने ट्रैक्‍टर को घसीटा, किसान की मौत

धार,14 मार्च (इ खबर टुडे)। जिले के बोधवाड़ा के समीप इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सोमवार सुबह दिल दिलाने वाला सड़क हादसा हुआ है। इसमें एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि किसान अपने घर से 50 किलो बटला बेचने के लिए धार की मंडी में जा रहा था। इसी बीच फोरलेन पर एक अज्ञात ट्राले ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

सीसीटीवी में कैद हो गई घटना
बताया जाता है कि जिस स्थान पर घटना हुई उसके पास में एक दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा होने से पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जब वीडियो देखा गया तो वीडियो देख कर हर किसी का दिल दहल गया है।

वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अपनी ही लेन पर ट्रैक्टर पर सवार हो कर चल रहे किसान को पीछे से तेज गति से आया ट्राला टक्कर मारते हुए कुछ दूरी तक ट्रैक्टर को घसीटते हुए ले गया।

टक्‍कर के बाद तीन बार पलटा टैक्‍टर
इसमें ट्रैक्टर तीन बार पलटा है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। तुरंत ही डायल हंड्रेड के साथ ही एंबुलेंस को इस घटना की सूचना दी गई। एंबुलेंस की सहायता से किसान को जिला अस्पताल लाया गया। जहां किसान को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया।

दरअसल हजरतपुर बलगावड़ी के रहवासी इंदरसिंह सिसौदिया 42 साल सुबह 9 बजे अपने घर से ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले थे। जब वह घर से निकले तो स्वजनों को कहा गया बटले मंडी बेच देंगे और ट्रैक्टर में कुछ कार्य है जिसे करवा कर शाम तक वापस घर लौट आएंगे परंतु जब वह घर से निकले उसके कुछ मिनट बाद ही यहां हादसा हो गया। हादसा बोधवाड़ा के समीप इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ है। जब घर के स्वजनों को घटना की जानकारी मिली तो जिस घर में खुशियां थी वहां मातम छा गया।

Back to top button