Toyota SUV land cruiser 300: जापानी वाहन कंपनी Toyota ने land cruiser 300 की बुकिंग शुरू की , जानिए फीचर्स ,कीमत, डिलीवरी टाइम के साथ पूरी डिटेल

Toyota SUV Land Cruiser 300: The Japanese automotive company Toyota has started booking for the Land Cruiser 300, find out the complete details including features, price, and delivery time.
Toyota SUV land cruiser 300: जापान की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की तरफ से भारतीय मार्केट में बहुत से सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। भारतीय बाजार में लैंड क्रूजर जैसी दमदार सेगमेंट को अगर खरीदने का आप सोच रहे हैं तो टोयोटा ने इसके लिए आज से बुकिंग शुरू कर दी है। टोयोटा एस यू वी लैंड क्रूजर को आप कितनी कीमत में खरीद सकते हैं किस तरह के इस वाहन में फीचर्स और इंजन मिलेगा और कब तक डिलीवरी मिलेगी जानिए आप इस आर्टिकल के माध्यम से।
Toyota land cruiser 300 booking
जापान की मानी जानी कंपनी टोयोटा की तरफ से ऑफर की जाने वाली लैंड क्रूजर 300 एसयूवी(land cruiser 300)के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 19 फरवरी से इसके लिए बुकिंग चालू की गई है।
Features land cruiser 300
जापानी कंपनी टोयोटा land cruiser 300 SUV मैं एलइडी हैडलाइट्स, सीक्वेंशनल टर्न इंडिकेटर्स ,एलइडी टेल लैंप, फ्रंट एंड रेयर फोग लैंप, एंटी ग्लेयर रियर व्यू, हीटेड, आउटसाइडर मिरर, इल्यूमिनेटेड साइड स्टेप, फ्रंट एंड रियर सीट वेंटिलेशन एंड हीटिंग, सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 5 ड्राइविंग मोड्स, हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग, आठवीं पावर एडजेस्टेबल सीट्स सीट्स, फ्रंट स्मार्ट एंट्री सिस्टम, वायरलेस चार्जर, फोर जॉन, क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, 31 सेंटीमीटर इंपॉर्टेंट सिस्टम, 16 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, रियर सीट एंटरटेनमेंट, करोल कंट्रोल, एडाप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन, एक्टिव ट्रेक्शन कंट्रोल, 4 कैमरा पेनरोमिक व्यू, मल्टी ट्ररेन सिलेक्ट, हिल स्टार्ट एसिस्ट, डाउनहिल एसिस्ट कंट्रोल इत्यादि फीचर्स मिलते हैं।
टोयोटा एस यू वी लैंड क्रूजर 300 सुरक्षा
जापानी कंपनी टोयोटा की तरफ से इस एसयूवी में टोयोटा सेफ्टी सेंस पीसीएस चारों तरफ पहियों में डिस्क ब्रेक ,360 डिग्री व्यू कैमरा, 10 एयरबैग, इमोबिलाइजर ,ए एच एस ,एल टी ए ,डी आर सी सी ,एल डी ए, पीसीएस, 3 पॉइंट सीट बेल्ट ,2 चाइल्ड रेस्तनेट सिस्टम ,पार्किंग सेंसर एंटीसेप्टिक ,ब्रेकिंग सिस्टम कंट्रोल और टर्न एसिस्ट ,डाउनहिल एसिस्ट कंट्रोल, एंटी सिक्योरिटी ,ब्रेकिंग सिस्टम ,टीपीएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
आईए जानते हैं टोयोटा लैंड क्रूजर 300 के इंजन के बारे में
टोयोटा लैंड क्रूजर 300 में टोयोटा कंपनी ने v6 इंजन दिया है जिससे
एस यू वी को 304 bhp की पावर और 700 न्यूटन मीटर का tark
मिलता है इसमें 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है साथ ही ऑल व्हील ड्राइव तकनीक भी शामिल की गई है।
Toyota land cruiser 300 rate
Toyota land cruiser 300को 2 variants मैं भारतीय बाजार में उतारा गया है। जिसमें zx वेरिएंट को 2.31 करोड रुपए की एक्स शोरूम प्राइस पर लाया गया है. दूसरे वेरिएंट को zr-s वेरिएंट का नाम दिया है इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.41 करोड रुपए है। इसमें जाने योग्य बात यह है कि इस एसयूवी को सी बी यू तौर पर भारत में उतर गया है।
Toyota land cruiser 300 delivery time
टोयोटा की ओर से अभी इस एसयूवी की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है इसकी डिलीवरी कब से शुरू की जाएगी इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है परंतु जिस तरह से बुकिंग की शुरुआत की गई है उसके अनुसार गाड़ी की डिलीवरी अप्रैल 2025 के लगभग शुरू कर दी जाएगी।