January 17, 2025

रतलाम / जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह कल आएंगे रतलाम, जिला स्तरीय कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित

vijay shah

रतलाम,17 जनवरी(इ खबर टुडे)। प्रदेश के जनजाति कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 18 जनवरी को रतलाम आएंगे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री 18 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे रतलाम सर्किट हाउस आएंगे।

प्रभारी मंत्री दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण लाइव प्रसारण कार्यक्रम अंतर्गत रतलाम जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगा। प्रभारी मंत्री इसी दिन दोपहर 3:00 बजे रतलाम से प्रस्थान कर जाएंगे।


उल्लेखनीय है कि रतलाम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का आगमन एवं दीप प्रज्वलन, स्वागत, स्वामित्व योजना और मेरी पंचायत एप के उपयोग के संबंध में वीडियो क्लिप का अवलोकन, दोपहर 12:30 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, इसके पश्चात हितग्राहियों का स्वामित्व योजना के भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण, अतिथियों का उद्बोधन, इसके पश्चात स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ ली जाएगी।

You may have missed