Top richest person Delhi: यह हैं दिल्ली के टाप पांच अमीर, संपत्ति जानकर आप रह जाएंगे दंग, देखे पूरी लिस्ट

Top 5 richest person: दिल्ली जहां पर भारत की राजधानी हैं, वहीं दिल्ली बड़े बिजनेसमैन की राजधानी भी हैं। दिल्ली में बिजनेस की दुनिया के दिग्गज लोग रहते हैं। जिनकी सालाना कमाई कई अरब तक होती हैं और वह मुकाम वह पिछले कई सालों से बनाए हुए हैं। इसके कारण दिल्ली में अमीरो की भरमार हैं।
आज हम आपको दिल्ली के टाप पांच अमीरों की जानकारी दे रहे हैं। जिनका अमीरी के मामले में सबसे ऊपर नाम आता हैं। इन बिजनेसमैन का कारोबार दिन रात आगे बढ़ता जा रहा हैं और वह हजारों की संख्या में देश के अलग-अलग शहरों में हजारों लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
दिल्ली का सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर एचसीएस टेक के मालिक शिव नादर को माना जाता हैं। शिव नादर का कारोबार पूरे देश व विदेश में फैला हुआ हैं। शिव नादर ने वर्ष 1976 में एचसीएल टेक की एक छोटे बिजनस के तौर पर की थी, लेकिन अब यह कंपनी पूरे भारत के अलावा विदेशों में अपना कारोबार कर रही हैं। इसलिए दिल्ली के बिजनेसमैन में इनका नाम सबसे ऊपर आता हैं।
सुनील मित्तल
पंजाब में जन्म लेने वाले सुनील मित्तल देश के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं। सुनील मित्तल ने भारती एंटरप्राइजेज की स्थापना की थी। शुरुआत में इनका कारोबार भी छोटा था, लेकिन उनकी यह कंपनी टेलीकाम के क्षेत्र में देश की जानीमानी कंपनी हैं और उनका कारोबार भी पूरे देश व विदेश में फैला हुआ हैं। इसमें सबसे लोकप्रिय कंपनी टेलीकाम कंपनी एयरटेल हैं। जिसके देश में लाखों की संख्या में उपभोक्ता हैं और एयरटेल लंबे समय से टेलीकाम की कंपनी में काम कर रही हैं।
रवि जयपुरिया
प्रसिद्ध फास्ट-फूड रेस्तरां के मालिक रवि जयपुरिया भी दिल्ली के टाप पांच अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। रवि जयपुरिया की कोस्टा कॉफी, केएफसी और पिज्जा हट हैं। जो देश व विदेश में काफी प्रसिद्ध् हैं। उनकी इस कंपनी के ब्रांच देश के लगभग हर शहर में खुली हुई हैं। रवि जयपुरिया ने कंपनी को पेप्सिको के लिए सबसे बड़े फ्रैंचाइज़ी बॉटलर्स में से एक बना दिया हैं।
राजीव सिंह
दिल्ली निवासी राजीव सिंह को रियल एस्टेट के क्षेत्र के बादशाह हैं और रियर एस्टेट के क्षेत्र में इतना बड़ा कारोबार हैं कि वह दिल्ली के टाप पांच अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। राजीव सिंह डीएलएफ लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। डीएलएफ देश की रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी हैं। उनकी कंपनी में हजारों की संख्या में लोग रोजगार करते हैं।
विक्रम लाल
अमीरी में टाप पांच की लिस्ट में विक्रम लाल सिंह का नाम आता हैं। विक्रम सिंह आयशर मोटर्स के मालिक हैं। उनकी कंपनी देश में सबसे चर्चित मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड बनाने का काम करती हैं। उनकी यह मोटरसाइकिल देश में लोगों की सबसे लोकप्रिय हैं और इनकी कंपनी के शोरूम देश व विदेश में खुले हुए हैं।