Toll tax: अगर नहीं है पता आपको इस नियम का तो कल से देना होगा 2 गुना टोल टैक्स, जान ले टोल प्लाजा से जुड़ा नया नियम
![new rule related to the toll plaza](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-16-at-7.37.24-PM-1024x576.jpeg)
new rule related to the toll plaza
Toll tax: If you are not aware of this rule, you will have to pay double the toll tax from tomorrow, be informed about the new rule related to the toll plaza.
New rules toll tax: National payment corporation off India ने फास्ट टैग और टोल टैक्स के नियमों में कई बड़े बदलाव किए, फास्टैग और टोल टैक्स के इन बदलाव का उद्देश्य टोल टैक्स वसूली को आसान बनाना और टोल बूथ पर किसी भी प्रकार ट्रैफिक की स्थिति न बनने देना है। ये नए बनाए गए नियम 17 फरवरी यानी कल से लागू किए जाएंगे। प्रत्येक वाहन चालक को इन नियमों के बारे में पता होना अति आवश्यक है जिससे वाहन चालक पेनल्टी या दोगुना टैक्स से बच सके।
आईए जानते हैं फास्टैग ,टोल टैक्स को लेकर नए नियम के बारे में
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक स्टीकर है। फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन चिप की सहायता से चलता है। फास्टैग को गाड़ी के आगे लगाया जाता है, यह वाहन चालक के खाते के साथ अटैच होता है, फास्ट ट्रैक की सहायता से टोल पलाजा पर बिना रुके टोल कट जाता है इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होती है।
फास्टैग का नया नियम यह है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने 28 जनवरी 2025 को एक सरकुलेशन जारी किया था इन नए नियमों के अनुसार अगर फास्ट टैग रीड होने से 1 घंटे पहले तक या रीड होने के 10 मिनट बाद तक ब्लैकलिस्टेड रहता है तो पेमेंट नहीं होगा। इसके अलावा अगर फास्टैग बैलेंस बहुत कम है या फास्टैग किन्हीं कारणों से ब्लॉक हो चुका है तो भी ट्रांजैक्शन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इन नियमों के अनुसार अगर वाहन चालक नियमों को अनदेखा करता है तो जुर्माना के रूप में 2 सुलक लिया जाएगा।
17 फरवरी से लागू होने वाले फास्टैग के नए नियम
टैग रीड से 60 मिनट पहले तक फास्टैग ब्लैक लिस्ट रहा है तो पेमेंट नहीं काटी जाएगी।
अपने फास्ट टैग स्टेटस में सुधार के लिए यूजर्स को 70 मिनट की विंडो मिलेगी।
कम बैलेंस या तकनीकी खराबी होने पर , ब्लैक लिस्ट होने पर रिचार्ज के लिए 70 मिनट का समय मिलेगा।
फास्टैग में नेगेटिव बैलेंस होने पर भी गाड़ी टोल प्लाजा क्रॉस कर सकती है।
गाड़ी क्रॉस करने के बाद फास्टैग के सिक्योरिटी डिपाजिट से टोल चार्ज काट लिया जाएगा।
अगला रिचार्ज करने पर सिक्योरिटी डिपाजिट से काटी गई राशि वापस लौटा दी जाएगी
17 फरवरी से लागू होने वाले नए नियमों के अनुसार अगर यूजर का फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है और वह टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद भी रिचार्ज करता है तो उसे कोई फायदा नहीं होगा तुरंत फास्टैग रिचार्ज करने से भी टोल प्लाजा पर पेमेंट नहीं होगा साथ ही उससे दो गुना टोल भी लिया जाएगा। इसलिए अगर किसी का फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है तो वह रीड होने से 60 मिनट के अंदर या फिर रीड होने के 10 मिनट बाद फास्ट ट्रैक रिचार्ज कर ले ऐसा करने पर उनसे दोगुना चार्ज नहीं लिया जाएगा।
इसका सीधा-सीधा मतलब यह है कि टोल प्लाजा की लाइन में खड़े होकर रिचार्ज करने का कोई फायदा नहीं मिलने वाला है आप फास्ट ट्रैक के रीड होने से 60 मिनट पहले रिचार्ज कर ले या फिर फास्टैग रीड होने के 10 मिनट के अंदर अंदर रिचार्ज कर ले इससे आपके खाते से कटा एक्स्ट्रा पैसा वापस हो जाएगा।
फास्टटैग किन-किन कारण से ब्लैक लिस्ट हो सकता है
फास्टैग ब्लैक लिस्ट किए जाने के बहुत से कारण होते हैं जिन में बैलेंस कम होना, केवाईसी अपडेट न होना मुख्य कारण मानें गए है।
- कम बैलेंस होना
- टोल शुल्क का भुगतान न करने पर
- किसी कारण से पेमेंट फेल होने पर.
- केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर.
- गाड़ी के चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर में किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखाई देने पर.
फास्टैग ब्लैकलिस्टेड होने से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान - फास्टैग वॉलेट में हमेशा पर्याप्त बैलेंस रखें।
- कम से कम ₹100 न्यूनतम बैलेंस जरूर रखें
- बैंक से आने वाले एसएमएस और नोटिफिकेशन पर हमेशा ध्यान रखें।
- कहीं जाने से पहले फास्ट टैग ऐप से बैलेंस और स्टेटस जरूर चेक करें।
- फास्ट टैग को विंडस्क्रीन पर सही तरीके से चिपका दें।
- एक फास्टैग को सिर्फ एक ही गाड़ी पर इस्तेमाल करें।
- दूसरे वाहन के लिए इस्तेमाल करने पर फास्ट ट्रैक ब्लैक लिस्ट होगा।