January 23, 2025

Neemuch Visit: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीमच में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

modi

नीमच,09नवम्बर(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए नीमच आ रहे हैं। यहां वे शहर की हवाई पट्टी के समीप जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सभा व आगमन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे।

जानकारी के अनुसार दोपहर में देश के प्रधानमंत्री नीमच पहुंचेंगे। जहां शहर की हवाई पट्टी के समीप विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। जिनके लिए बैठने, पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं कर ली गई है।

प्रतिबंधित व परिवर्तित मार्ग
शहर में नौ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त भ्रमण के दौरान इन मार्ग पर वाहन आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। यात्री वाहन अन्य नान कामर्शियल वाहन (सभा स्थल आने वाले वाहनो को छोड़कर) प्रतिबंधित भाटखेड़ा फंटा से बस स्टैंड तक मंदसौर, जीरन, पालसौड़ा, झार्ड़ा की ओर से भाटखेड़ा फंटा होकर शहर में प्रवेश करने वाले तथा शहर से बाहर मंदसौर, जीरन, पालसोड़ा, झार्ड़ा की ओर जाने वाले समस्त यात्री वाहन बस स्टैंड से हिंगोरिया फंटा होते हुए भाटखेड़ा फंटा तक समस्त वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

यह मार्ग कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए रिजर्व रहेगा। इसके अलावा प्रशासनिक पार्किंग एक व दो सर्किट हाउस के पास रहेगी। नीमच, जावद, मनासा, मंदसौर की ओर से आने वाली बसों के लिए भाटखेड़ा फंटा से हिंगोरिया फंटा होते हुए पार्किंग स्थल सर्किट हाउस के पास पार्किग स्थल पर पहुंच सकेंगे।

मंदसौर की ओर से आने वाली कारे हर्कियाखाल, दलावदा, लाछ व बाग पिपल्या होते हुए पार्किंग स्थल सर्किट हाउस के पास तीन से छह तक पार्किग स्थल पर पहुंच सकेंगे। पार्किंग 11 से 12 तक पटवा स्कूल के पास गौशाला चीताखेड़ा की ओर से आने वाले चीताखेड़ा की ओर से सभा स्थल पर आने वाले समस्त वाहन पटवा स्कूल के पास गौशाला पर पार्क हो सकेंगे।

मंदसौर, जीरन, पालसोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन जेतपुरा फंटा बायपास होकर अपने गन्तव्य पर जा सकेंगे। मंदसौर की ओर से नीमच शहर में प्रवेश करने वाले वाहन भाटखेंड़ा बायपास होते हुए जेतपुरा फंटा से डाक बंग्ला होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेगे। शहर से निम्बाहेडा, जावद, मनासा की ओर जाने वाले वाले समस्त वाहन डाक बंग्ला होते हुए जावद फंटा, मालखेड़ा फंटा, भरभडिया फंटा, जेतपुरा फंटा से शहर से बाहर जा सकेंगे।

निम्बाहेडा, जावद, मनासा की ओर से शहर आने वाले वाहन डाक बंग्ला होते हुए जावद फंटा, मालखेड़ा फंटा, भरभडिया फंटा, जेतपुरा फंटा से आ सकेंगे। बस स्टैंड से भाटखेड़ा फंटा तक का मार्ग सभा स्थल पर आने वाले के लिए रिजर्व रहेगा। इस रूट पर व्यक्तिगत यात्रा, व्यवक्तिगत वाहनों के लिए पुर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। मंदसौर, जीरन, पालसोड़ा की ओर आने वाले व जाने वाले समस्त वाहन जेतपुरा फंटा बायपास होकर अपने गन्तव्य पर जा सकेंगे।

You may have missed