कारोबार

Today mandi bhav: नरमा ,कपास, सरसों , गेहूं,ग्वार, चावल, चना, मूंग, अरंडी सहित जाने सब्जियों के भाव

Today mandi bhav:लहसुन के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली। अच्छे माल की आवक बढ़ने से भाव में 500 से 600 रुपए तक की तेजी आई।

ज्यादातर लॉट 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिके। देशी लहसुन का एक लॉट 7700 रुपए प्रति क्विंटल पर बिका। महाराष्ट्र प्याज में लेवाली मजबूत है। देशी प्याज का सामान्य भाव 10 से 14 रुपए प्रति किलो रहा। आलू में बाजार एक रुपए तक टूटा है। आलू की 15 हजार, प्याज 20 हजार, लहसुन की 25 कट्टे आवक रही। आलू चिप्स 1550 से 1650 ज्योति 1600 से 1700 आगरा 1200 से 1400 ज्योति मीडियम 1100 से 1200 गुल्ला 800 से 900 प्याज महाराष्ट्र 1600 से 1700 प्याज लोकल 1400 से 1500 एवरेज 1100 से 1200 गोल्टा 1000 से 1100 गोल्टी 800 से 900 लहसुन सुपर बोल्ड 5000 से 7000 मीडियम 4000 से 4500 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।

उज्जैन मंडी में आज फसल के भाव

गेहूं लोकवन आवक 28000 बोरी 2600 से 3105 गेहूं मालवराज 2350 से 2500 गेहूं पूर्णा 2550 से 2800 गेहूं मिल क्वालिटी 2420 से 2450 गेहूं शरबती आवक 15 बोरी 3500 सोयाबीन आवक 4824 बोरी 4000 से 4256 चना आवक 174 बोरी 5226 से 5690 चना डालर आवक 4500 से 9571 रायडा आवक 7 बोरी 4926 से 5060 बटला आवक 32 बोरी 4100 रुपए के भाव रहे। आलू आवक 2100 कट्टे 600 से 1700 रुपए। प्याज आवक 2500 कट्टे 800 से 1500 रुपए। लहसुन आवक 5500 कट्टे 1000 से 7210 रुपए के भाव रहे।

उज्जैन में आज सोयाबीन मूंगफली तेल के भाव

सोयाबीन तेल

15 किलो 2140 रुपए। सोयाबीन तेल 15 लीटर 1940 रुपए। मूंगफली तेल 15 लीटर 2320 रुपए के भाव रहे।

नामली मंडी में आज फसल के भाव

गेहूं लोकवान 2194 से 2696, सोयाबीन पीला 3825 से 4091, लहसुन 2000 से 14000 रुपए।

रतलाम मंडी के भाव

गेहूं शरबती 3490, गेहूं लोकवन 2610 से 3476, चना विशाल 4420 से 5420, चना इटालियन 4615 से 5501, चना डालर 6101 से 9291, तुअर 3000 से 6500, सोयाबीन पीला 2850 से 4250. बटला 2200 से 5502, प्याज 530 से 1640 लहसुन 1100 से ₹13000

सैलाना मंडी के भाव

सोयाबीन 2590 से 5755, गेहूं 2201 से 3330, चना 4811 से 5301, मैथीदाना 4200 से 5500, लहसुन 1000 से 12151, प्याज 300 से 1501, सरसो 5500, अलसी 5602 रुपए

मंदसौर मंडी के भाव

जौ 2110, मक्का 2279 से 2379, उड़द 5200, सोयाबीन 3500 से 4165, गेहूं 2330 से 2740, चना 4600 से 5441, मसूर 5500 से 6250, धनिया 5012 से 8250, लहसुन 4001 से 6801, मैथी 3500 से 5552, किनोवा 2600 से 3200, अलसी 5551 से 6021, सरसों 5101 से 5651, इसबगोल 11500 से 12900, प्याज 600 से 1431, कलौंजी 13500 से 19300, तुलसी बीज 11200 से 12301, डॉलर चना 7000 से 9000, तिल्ली 7901 से 9000, मटर 3610 से 4550, असालिया 6190 से 6618, चिया 8500 से 13200, मूंगफली 4403 से 5161 रुपए।

सीतामऊ मंडी के भाव

सोयाबीन 3145 से 3930, गेहूं 2211 से 2561, लहसुन 3100 से 8000, मेथी 4001 से 4521, अलसी 5340 से 5720, रायड़ा 4901 से 5301, चना 4912 से 5231, धनिया 5231 से 6899 मसूर 5213 से 5950, प्याज 450 से 1500 रुपए।

फलाहारी वस्तुओं में चैत्र नवरात्र को लेकर मांग अधिक हुई

रमजान माह के साथ ही चैत्र नवरात्र को लेकर बाजार में ग्राहकी का दबाव देखने को मिल रहा है। खासकर साबूदाना में अच्छी मांग निकल रही है। पिछले तीन दिनों में बाजार में तीन माह के लंबे अंतराल के बाद फिर से साबूदाना की मांग देखने को मिली है। दरअसल, जनवरी माह से ही व्रत-उपवास आदि कम होने लगे और महाशिवरात्रि और अन्य त्योहारों पर भी सीमित मांग रही। ऐसे में अब चैत्र नवरात्र के आने से एक बार फिर से साबूदाने समेत मोरधन, मूंगफली दाना आदि में पूछपरख बढ़ गई है।

इस वर्ष फलाहारी वस्तुओं के दाम पिछले साल की तुलना में काफी कम हैं। तमिलनाडु और केरल में कंद की अच्छी फसल के कारण साबूदाना की कीमतें 15 प्रतिशत कम हुई हैं। पिछले साल 75 से 85 रुपए प्रति किलो की तुलना में इस वर्ष साबूदाना 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मोरधन की बंपर फसल से इसके दाम 100 से घटकर 90 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। मूंगफली की अच्छी फसल के चलते इसकी कीमतें 25 प्रतिशत तक कम हुई हैं। पिछले साल 125 रुपए प्रति किलो की तुलना में अब यह 90 से 100 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध है। इधर, कालीमिर्च में मांग अटकने से भाव में फिर 5 रुपए प्रति किलो की नरमी आई है। इसके साथ ही भाव घटकर 705 रुपए प्रति किलो पर आ पहुंचे हैं। जीरे में मांग मजबूत होने से भाव भी 4 रुपए बढ़ोतरी के साथ मजबूती के साथ बोले जा रहे हैं। दरअसल, गुरुवार से ऊंझा मंडी में वार्षिक लेखाबंदी अवकाश शुरू होने जा रहा है। इधर, दिल्ली में तरबूज मगज के भाव 445 से 450 रुपए पर पहुंच गए हैं जबकि स्थानीय बाजार में भाव 455 से 465 रुपए बोले गए। भाव में 10 से 20 रुपए तक नरमी आई है।

Back to top button