राजस्थान
देश के करोड़ों युवाओं को टाप 500 कंपनियों में इंटर्न करने का मौका, आज आवेदन का अंतिम दिन

Today is the last day to apply for internships at the top 500 companies for millions of youth in the country.
जयपुर न्यूज।
देश के 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनी में अगले 5 वर्ष में इंटर्न करने का मौका मिलेगा। इसके लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका है। चयन होने के बाद इन्टर्न के रुप में उनके कौशल विकास 12 महिने का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। राजस्थान में इंटर्नशिप के लिए कुल 4 हजार 839 पद रखे गये हैं। 5000 रुपए प्रतिमाह स्टाइफंड और 6000 रुपए अनुदान मिलेगा। इसके लिए 10वीं, 12वीं पास, डिप्लोमा और स्नातक युवाए जो पूर्णकालिक शिक्षा या रोजगार में नहीं हैं, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन किए जाने को लेकर जानकारी वैबसाइट पर दी गई है।
“