Diesel petrol price today: हरियाणा, राजस्थान, पंजाब,यूपी, बिहार, गुजरात, सहित जाने आज भारत के सभी राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव

Petrol diesel price : भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने आज पूरे देश भर में पेट्रोल डीजल की नई कीमती जारी करती है। आज हरियाणा ,राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर अन्य राज्यों में भी तेल की कीमत में बदलाव किया गया है।
भारत के राज्यों में आज पेट्रोल डीजल के भाव
अंडमान और निकोबार में आज डीजल 78.05 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 82.46 रुपए प्रति लीटर।
आंध्र प्रदेश में आज डीजल 97.37 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 109.52 रुपए प्रति लीटर।
अरुणाचल प्रदेश में आज डीजल 81.78 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 92.42 रुपए प्रति लीटर।
असम में आज डीजल 90.6 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 98.95 रुपए प्रति लीटर।
बिहार में डीजल 93.03 प्रति लीटर, पेट्रोल 106.24 रुपए प्रति लीटर।
चंडीगढ़ में डीजल 82.45 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 94.30 रुपए प्रति लीटर।
छत्तीसगढ़ में 94.30 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 101.36 रुपए प्रति लीटर।
दादर और नगर हवेली में डीजल 88.50 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 92.56 रुपए प्रति लीटर।
दमन और दीव में आज डीजल 88.38 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 92.89 रुपए प्रति लीटर।
दिल्ली में आज डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 94.77 रुपए प्रति लीटर।
गोवा में डीजल 88.29 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 96.5 रुपए। प्रति लीटर।
गुजरात में आज डीजल 90.70 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 95.02 रुपए प्रति लीटर।
हरियाणा में आज डीजल 88.22 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 95.39 रुपए प्रति लीटर।
हिमाचल प्रदेश में आज डीजल 86.69 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 94.31 रुपए प्रति लीटर
जम्मू और कश्मीर में आज डीजल 83.58 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 98.01 रुपए प्रति लीटर।
झारखंड में आज डीजल 93.35 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 98.62 रुपए प्रतिलीटर।
कर्नाटक में आज डीजल 89.42 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 103.38 रुपए प्रति लीटर।
केरल में आज डीजल 95.40 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 106.47 रुपए प्रति लीटर।
मध्य प्रदेश में आज डीजल 92.70 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 107.35 रुपए प्रति लीटर।
मणिपुर में आज डीजल 85.67 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 99.75 रुपए प्रति लीटर।
मेघालय में आज डीजल 87.23 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 95.79 रुपए प्रति लीटर।
मिजोरम में आज डीजल 88.10 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 99.08 रुपए प्रति लीटर।
नागालैंड में आज डीजल 89.30 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 97.97 रुपए प्रति लीटर।
उड़ीसा में आज डीजल 93.59 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 102.02 रुपए प्रति लीटर।
पांडिचेरी में आज डीजल 85.19 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 95.09 रुपए प्रति लीटर।
पुडुचेरी में आज डीजल 86.55 रुपए प्रति लीटर , पुडुचेरी में पेट्रोल 96.50 रुपए प्रति लीटर।
पंजाब में आज डीजल 87.82 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 97.32 रुपए प्रति लीटर।
राजस्थान में आज डीजल 91.00 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 105.56 रुपए प्रति लीटर।
सिक्किम में आज डीजल 89.00 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 101.75 रुपए प्रति लीटर।
तमिलनाडु में आज डीजल 93.37 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 101.77 रुपए प्रति लीटर।
तेलगाना में आज डीजल 96.28 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 108.05 रुपए प्रति लीटर।
त्रिपुरा में आज डीजल 86.34 रुपए प्रति लीटर , पेट्रोल 97.29 रुपए प्रति लीटर।
उत्तर प्रदेश में आज डीजल 88.26 रुपए प्रति लीटर, पेट्रोल 95.12 रुपए प्रति लीटर।
उत्तराखंड में आज डीजल 88.63 रुपए प्रति लीटर, पेट्रोल 93.73 रुपए प्रति लीटर।
कच्चे तेल की कीमतों में फिर एक बार उछाल आया है परंतु घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट आई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज तेल की खुदरा कीमतों में कटौती करदी है। इससे राजस्थान से लेकर यूपी बिहार के कई शहरों में तेल की कीमतों में काफी कमी आई है। हालांकि दिल्ली मुंबई जैसे देश के चार महानगरों में आज भी कीमतों में कोई अधिक बदलाव नहीं किया गया है।
तेल कंपनियों के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल आज 26 पैसे कम होकर 94.44 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। डीजल भी 30 पैसे कम होकर 87.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे की बढ़ोतरी होकर 94.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे बढ़ाकर 87.81 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। राजस्थान के बड़े शहर जोधपुर में पेट्रोल आज 17 पैसे कम होकर 105.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल 16 पैसे कम होकर 90.05 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
कच्चे तेल की बात कहें तो 24 घंटे में इसकी कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला है ब्रेट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 73.28 प्रति बैरल पहुंच चुका है। डब्ल्यू टी आई का रेट भी चलकर 69.29 प्रति बैरल हो चुका है।
देश के महानगरों में आज पेट्रोल डीजल के भाव
दिल्ली में आज पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए प्रति लीटर है, और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
चेन्नई में आज पेट्रोल 100.76 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
कोलकाता में आज पेट्रोल 104.95 प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
इन बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव में हुआ परिवर्तन
गाजियाबाद में पेट्रोल 94.44 रुपए और डीजल 87.51 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
जोधपुर में आज पेट्रोल 105.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।