Today gold price: सोने चांदी के भाव में आज फिर बढ़ोतरी ,जानिए आज इस समय के ताजा भाव

Today gold price: The prices of gold and silver have increased again today, find out the latest prices at this time.
Today gold price:सोने व चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोने के दामों में 47 रुपये की बढ़ौतरी हुई। वहीं चांदी भी कुछ रुपये बढ़कर 98 हजार 779 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। वहीं सोने के भाव 87 हजार 798 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गए।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बताया कि 24 कैरेट सोने के दाम 47 रुपये बढ़कर 87 हजार 798 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। वहीं इससे पहले सोने के भाव 88 हजार 761 रुपये थे। 20 मार्च को सोने ने अब तक का ऑल टाइम हाई रेट का रिकार्ड बनाया था। वहीं चांदी की कीमतों में भी 857 रुपये बढ़कर 98 हजार 779 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पहले चांदी का भाव 97 हजार 922 रुपये हो गया। चांदी ने भी 17 मार्च को अपना ऑल टाइम हाई एक लाख 400 रुपये प्रति किलोग्राम का रिकार्ड बनाया था।
अलग-अलग महानगरों में कीमत अलग-अलग
यदि हम एक शहर की बात करें तो सोने व चांदी के भाव दूसरे शहर की अपेक्षा अलग-अलग होते हैं। इनमें कुछ ही रुपयों का अंतर होता है। दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 82 हजार रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं अगर 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो यह 89 हजार 550 रुपये दर्ज किया गया। मुंबई में सोने का भाव कुछ अलग है। यहां अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत 81 हजार 950 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 24 कैरेट सोने की कीमत 89 हजार 400 रुपये रही। कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 81 हजार 950 रुपये तथा 24 कैरेट सोने क कीमत 89 हजार 400 रुपये प्रति दस ग्राम रही। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 81 हजार 950 रुपये तथा 24 कैरेट सोने की कीमत 89 हजार 400 रुपये प्रति दस ग्राम रही।
तीन महीने में 11 हजार 636 रुपये बढ़े सोने के भाव
इस साल जनवरी से लेकर अब तक बात करें तो सोने की कीमतों में 11 हजार 636 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ौतरी हो चुकी है। 24 कैरेट सोने की कीमत 76 हजार 162 रुपये से बढ़कर 87 हजार 798 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई। यदि चांदी की बात करें तो इसमें भी इस साल 12 हजार 762 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2024 में पूरे साल में सोना 12 हजार 810 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है।
एक लाख रुपये तक जाने का अनुमान
सोने के विशेषज्ञों की बात करें तो उनका कहना है कि इस साल के अंत तक सोने के रेटों में भारी बढ़ौतरी हो सकती है। 24 कैरेट सोने के भाव एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है। इसका मुख्य कारण जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने तथा गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ने को माना जा रहा है। इसके अलावा सोने की मांग भी बढ़ रही है।