October 5, 2024

Corona report/देश में 5वीं बार एक दिन में 4 लाख से अधिक कोरोना केस, जांच घटी फिर भी मामले बढ़ रहे,3,86,207 मरीज संक्रमण से उबरे

नई दिल्ली,09 मई (इ खबर टुडे)। कोरोना की दूसरी लहर नें चिंता बढ़ा दी है। देश में पांचवीं बार चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं और यह लगातार चौथी बार है जब भारत में कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों की माें तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 4133 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी दौरान 409,300 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,398 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि 2,22,95,911 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इजाफा देखने का मिल रहा है। इधर बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। देश में कोरोना से ठीक होने की दर गिरकर 81.90 फीसदी पर पहुंच गई।

इस दौरान 3,86,207 मरीज संक्रमण से उबरे। वहीं एक अप्रैल को मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 फीसदी थी।

डरा रहे संक्रमण के मामले
30 अप्रैल : 4,02,014
5 मई : 4,12,624
6 मई : 4,14,280
7 मई : 4,06,902
8 मई : 4,03,626

80 फ़ीसदी मामले 12 राज्यों में
देश में इस समय 37.23 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। जबकि इनमें से 80.68 फीसदी मामले सिर्फ 12 राज्यों में हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6.28 लाख, कर्नाटक में 5.48 लाख, केरल में 4.17 लाख, यूपी में 2.45 लाख और राजस्थान में 1.99 लाख सक्रिय मामले हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में हैं।

इन दस राज्यों में 70 फीसदी नए मामले आए
पिछले 24 घंटे के दौरान देश के दस राज्यों में 70.77 फीसदी कोरोना के नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 56,578 महाराष्ट्र में, 47,563 कर्नाटक में, 31,971 केरल में, 26,636 यूपी में कोरोना के मामले आए। इसके साथ ही तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि जारी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds