ध्यान दे : शनिवार को 2250 लोगों का टीकाकरण किया गया,रविवार को नहीं होगा टीकाकरण
रतलाम, 08 मई (इ खबर टुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों में टीका लगवाने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार को आयोजित सत्रों के दौरान कुल 2250 लोगों का टीकाकरण किया गया।
शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु समूह के ऑनलाईन प्री बुकिंग के आधार पर आईएमए हॉल पर 134 मोहन टॉकीज पर 136 लोगों ने टीकाकरण कराया। 45 वर्ष से अधिक आयु समूह अंतर्गत अल्कापुरी कम्युनिटी हॉल पर 500 लोगो ने, माहेश्वरी धर्मशाला पर 357, जैन काश्यप सभागृह पर 418 लोगों ने, रेडक्रॉस मीटिंग हॉल जावरा पर 140, अंबेडकर भवन अलोट पर 86 और पोरवाल धर्मशाला ताल पर 53 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।
पुराना कलेक्ट्रेट पर 426 (फ्रंटलाईन वर्कर्स) को कोविड का टीका लगाया गया। आगामी सत्र सोमवार को आयोजित किए जाऐंगे।