November 19, 2024

रतलाम / शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार तथा समग्र के साथ भूमि का खसरा लिंक करना अनिवार्य

रतलाम, 06 मार्च(इ खबर टुडे)। शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक है कि नागरिक अपने समग्र में ई- केवाईसी जरुर करवाएं। नागरिक चार विकल्पों के माध्यम से समग्र आई.डी. में आधार ई-केवाईसी कर सकते हैं। इन विकल्पों में लोक सेवा केन्द्र, एम.पी. आनलाईन किओस्क, कामन सर्विस सेन्टर तथा समग्र पोर्टल शामिल हैं।

नागरिक अपने अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, एम.पी. आनलाईन या कामन सर्विस सेन्टर पर जाकर आधार में ई-केवाईसी निःशुल्क रुप से दो तरीकों से कर सकते है, जिनमें आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से करना होगा। इसके लिए आपका आधार से मोबाइल नम्बर पूर्व में लिंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा भी आधार में ई-केवाईसी निःशुल्क रुप से करवा सकते हैं।

आधार तथा समग्र के साथ भूमि का खसरा, लिंक करना भी अनिवार्य है। समग्र में आधार ई-केवाईसी की आवश्यकता इसलिए है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी। ई-केवाईसी होने पर आधार समग्र से लिंक हो जाएगा जिससे समग्र की डुप्लीकेसी खत्म हो जाएगी। शासन द्वारा संचालित योजनाओं में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया अपनाई जाती है, जिससे भुगतान की राशि सीध्ो हितग्राही के खाते में पहुंचती है। एक बार जानकारी सत्यापित होने पर बार-बार जानकारी सत्यापित करने की आवश्यकता नहीं पडेगी। यह नागरिकों की आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाता है। कृषक बंधुओं से अपील है कि समग्र की ई-केवाईसी समय पर पूर्ण कराएं जिससे शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित मिल सके।

You may have missed