TMC नेता ने घर आवंटित करने ली थी रिश्वत, रुपए वापस मांगे तो महिला के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म
कोलकाता,21अगस्त(इ खबरटुडे)।अपना खुद का घर हो सके, इस सपने को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल में एक महिला ने पंचायत सदस्य को बीपीएल आवास योजना के तहत घर आवंटित करने के लिए रिश्वत तक दे दी थी। लेकिन जब पैसा लेने के बाद भी सालभर तक उसे घर नहीं मिला तो महिला अपने रुपए वापस मांगने पहुंची। इस पर पंचायत सदस्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म कर डाला।
ये घटना जलपाईगुड़ी से 16 किलोमीटर दूर मायनागुरी में हुई। पंचायत सदस्य तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ है।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता मायनागुरी इलाके की सप्तीबारी पंचायत की रहने वाली है। उसका परिवार बेहद गरीब है। खुद घर बनाने की हैसियत ना होने की वजह से पीड़िता ने बीपीएल योजना के तहत मकान लेने की कोशिश की। इसके लिए उसने 7 हजार रुपए की रिश्वत पंचायत सदस्य को भी दी। एक साल गुजरने के बाद भी जब महिला को पंचायत की ओर से घर का आवंटन नहीं किया गया तो वह अपने दिेए हुए पैसे लौटाने के लिए पंचायत सदस्य के पास पहुंची।
पीड़िता का आरोप है कि 14 अगस्त को जब वह अपने पैसे मांगने पहुंची तो पंचायत सदस्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले की जानकारी फैलने के बाद आरोपी गायब हो गए हैं।