December 25, 2024

Hit Song रतलाम में बनी फिल्म मालवा मराठा का टाइटल सांग मैैं हूं मराठा,देश के टाप हिट सांग्स में शामिल

top40

रतलाम,16 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम के युवा फिल्म एवं संगीत निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की फिल्म मालवा मराठा का टाइटल सांग देश के टाप चालीस हिट गानों में शामिल किया गया है।

e-mail sent by Hungama

उल्लेखनीय है कि मालवांचल की घटनाओं पर आधारित और रतलाम में ही बनाई गई फिल्म मालवा मराठा का संगीत देश की अग्र्रणी म्यूजिक कंपनी हंगामा पर उपलब्ध कराया गया था। हंगामा ने मालवा मराठा के टाइटल सांग मैैं हूं मराठा को इंडिपेंडेन्ट कैटेगिरी की टाप फोर्टी लिस्ट में शामिल किया है। इस बात की जानकारी हंगामा कंपनी की ओर से फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा को दी गई है। हंगामा द्वारा प्रेषित इ मेल में बताया गया है कि हंगामा के म्यूजिक एप पर मैैं हूं मराठा को सर्वाधिक लोगों ने सुना और डाउनलोड किया है।
हंगामा ने फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई भी दी है।

Film & Music Director Harish Sharma

अग्र्रणी म्यूजिक कंपनी है हंगामा

हंगामा म्यूजिक कंपनी वास्तव में हंगामा डीजीटल मीडीया इन्टरनेट नामक एक डीजीटल कंपनी है,जो बालीवुड समेत पूरे एशिया की अग्र्रणी म्यूजिक कंपनी है। ये कंपनी बालीवुड में बनने वाली लगभग सभी फिल्मों के संगीत को डिजीटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है। इसके अलावा टीवी कार्यक्रम,देश की विभिन्न भाषाओं तमिल तेलुगु,हिन्दी,इंग्लिश इत्यादि में बनने वाले गीत संगीत को डीजीटल प्लेटफार्म पर रिलीज करती है। हंगामा म्यूजिक एप संगीत का सबसे अधिक उपयोग में लिया जाने वाला मोबाइल एप है,जो फिल्मी गाने,रिंगटोन इत्यादि उपलब्ध कराता है। हंगामा की टाप फोर्टी लिस्ट में किसी गाने का आना बहुत बडी उपलब्धि है।

यहां सुन सकते है टाइटल सांग

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप भी यह हिट गाना सुन सकते है और इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते है।

https://www.hungama.com/playlists/artist-aloud-top-40/37070/https://www.hungama.com/playlists/artist-aloud-top-40/37070/

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds