December 24, 2024

Cabinet Meeting : मध्य प्रदेश में अप्रैल से फिर शुरू होगी तीर्थ दर्शन यात्रा योजना : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

SHIVRAJ

पचमढ़ी,26मार्च(इ खबर टुडे)। शिवराज सरकार ने कोरोना काल में बंद हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। मंत्री उषा ठाकुर, गोविंद राजपूत, मोहन यादव की समिति की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया। समिति ने योजना के तहत गंगा स्नान, काशी कारीडोर, संत रविदास और कबीरदास के स्थलों की यात्रा भी योजना में शामिल करने की सिफारिश की। जिस पर अप्रैल में इन्हीं स्थलों से शुरुआत करने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ जाकर यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रियों को स्पीकर सिस्टम के माध्यम से बोगी में तीर्थ स्थलों की जानकारी दी जाएगी। योजना को लेकर गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, विजय शाह, यशोधरा राजे, मोहन यादव, राजवर्धन सिंह, तुलसी सिलावट, कमल पटेल आदि ने भी सुझाव दिए। इनमें मुख्य रूप से योजना में हवाई यात्रा को शामिल करने का सुझाव था, जिस पर विचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के साथ चंपक झील के सामने बने बैठक स्थल पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में चिंतन बैठक सुबह साढ़े दस बजे जारी है । संबोधन के बाद सरकार की 14 जन कल्याणकारी योजनाओं पर मंत्री समूह समितियों की अनुशंसा पर विचार विमर्श किया जा रहा है। आज शाम 7 बजे तक चलने वाली इस बैठक में करीब आधा घंटे का समय एक-एक योजना के लिए निर्धारित किया गया है। कल भी बैठक चलेगी।

मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन के आला अधिकारी व राजधानी भोपाल से आए अधिकारियों को तैनात किया गया है। बैठक स्थल पर विशेष पासधारी अधिकारियों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी के मुताबिक सीएम की बैठक के दौरान किसी को भी आयोजन स्थल तक नहीं आने दिया जाएगा।

मंत्रियों को मप्र पर्यटन बोर्ड के चंपक बंगलो में ठहराया गया है। मुख्यमंत्री रविशंकर भवन में रुके अलग-अलग होटल में रुकवाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह योग किया, उन्होंने योग करते हुए वीडियो ट्वीट कर लिखा योग शरीर को तो स्वस्थ रखता ही है, मन और आत्मा को भी शांति प्रदान करता है। योग करें, स्वस्थ रहें। इसके साथ उन्होंने पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ करते हुए लिखा, प्रकृति की गोद में बसे पचमढ़ी की मनमोहक भोर, पक्षियों का कलरव और सतपुड़ा का नैसर्गिक सौंदर्य मन को आनंदित एवं चित्त को शांति प्रदान करने वाला है। मेरा मध्य प्रदेश बहुत निराला है।

रात एक बजे पहुंचे पचमढ़ी
शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ रात एक बजे पचमढ़ी पहुंचे थे। यहां दो दिन तक जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पर मंथन किया जाएगा। पचमढ़ी रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन के मंथन में एकाग्रचित होकर एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक दिशा में एक मन से संकल्प के साथ हम विचार-विमर्श करेंगे। प्रदेश को फिर कैसे तेजी से आगे विकास के रास्ते पर ले जाएं और समाज के सभी वर्गों का कल्याण करें, इसकी रूपरेखा बनाएंगे। निश्चित ही इस मंथन से अमृत ही निकलेगा। शिवराज सिंह शुक्रवार को लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वहां से लौटने में विलंब होने के कारण वे मंत्रियों के साथ रात पौने नौ बजे पचमढ़ी के लिए भोपाल से रवाना हो सके, उनका आठ बजे का समय जाने के लिए तय था।

सर्वाधिक व्यस्तता वाला पहला दिन

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का लक्ष्य लेकर सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में चिंतन करने पहुंची मध्य प्रदेश सरकार का दो दिन का एक-एक मिनट का कार्यक्रम तय है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां सुबह से देर शाम तक जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने वाली समितियों की प्रस्तुति पहले दिन देखेंगे, वहीं अगले दिन मंत्रियों के साथ विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दो दिन की बैठकों का निचोड़ निकाला जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds