November 8, 2024

MP Board Exam: मध्य प्रदेश में हाई स्कूल – हायर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी

भोपाल,06 अगस्त (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया गया है। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को शुरू होगी और 19 मार्च को खत्म होगी। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 25 मार्च को खत्म होगी। 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षा में शामिल होंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने गत 31 जुलाई, 2024 को एमपीबीएसई 10वीं और12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 जारी कर दिया था। जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से एमपी 10वीं और 12वीं के नतीजे देख सकते हैं।

एडमिट कार्ड अनिवार्य
छात्रों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही एडमिट कार्ड के साथ स्कूल आईडी कार्ड लाना ना भूलें। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल की बोर्ड परीक्षा के लिए जल्द ही छात्रों को एडमिट कार्ड भी उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को प्रात: 8 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds