January 28, 2025

Accident Death : रतलाम पुलिस लाईन में पदस्थ टीआई की मंदसौर में सड़क दुर्घटना में मृत्यु

cropped-logoNEW-copy.png

रतलाम,07 मई (इ खबरटुडे)। पुलिस लाईन में पदस्थ टीआई आरसी भाटी की मन्दसौर जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत की खबर है।

प्रारंभिक समाचारों के मुताबिक रतलाम पुलिस लाईन में पदस्थ निरीक्षक आरसी भाटी विभाग से एक महीने की छुïट्टी पर थे। श्री भाटी रविवार को मोटर साइकिल द्वारा मन्दसौर जिले के मल्हारगढ थान क्षेत्र में पगारिया पैट्रोल पम्प के पास से मोटर साइकिल द्वारा पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनकी पत्नी भी उनके साथ थी।

पगारिया पैट्रोल पंप के समीप फोरलेन क्रास करते समय फोरलेन पर तेज गति से जा रही एक कार ने उन्हे टक्कर मार दी ,जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी के गंभीर रुप से घायल होने की भी खबर है। उन्हे मन्दसौर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना की पूरी खबर प्राथमिक तौर पर सामने आई है और इसकी अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। विस्तृत समाचारों की प्रतीक्षा की जा रही है।

You may have missed