January 24, 2025

आलोट से सांवरिया जी जा रहे तीन युवको की नीमच के समीप सड़क दुर्घटना में मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

accident

रतलाम,13 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले के आलोट से सांवरिया जी दर्शन करने जा रहे अर्टिगा वाहन में सवार छ: युवकों में से तीन की नीमच के समीप हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,जबकि तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना तडके 3.45 पर नीमच फोरलेन बायपास पर हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,आलोट के डाबडिय़ा गांव से देर रात को सांवरिया के दर्शनों के लिए मारुति अर्टिगा से निकले छ: युवक तडके करीब पौने चार बजे नीमच के फोरलेन बायपास से गुजर रहे थे। फोरलेन बायपास पर चौथखेडा फन्टे के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी कार की भिडन्त हो गई। भिडन्त इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड गए।

इस भीषण सड़क हादसे में कचरूलाल उर्फ बितेश पिता अनोखीलाल पाटीदार (30), ओमप्रकाश पिता नागुलाल पाटीदार (18) और नरेन्द्र पिता भंवरसिंह 23 सभी निवासी डाबड़िया, तहसील आलोट की मौके पर ही मौत हो गई। शेष तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनमे से एक का इलाज जा रहा है जबकि दो अधिक गंभीर युवको को उदयपुर रेफर किया गया है। घायल युवको के नाम आदभी सामने नहीं आये है। विस्तृत समाचारो की प्रतीक्षा की जा रही है।

You may have missed