mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Girl Kidnapping : जिले के अलग अलग स्थानों से तीन नाबालिग बालिकाओं का अपहरण,तलाश जारी

रतलाम,14 नवंबर (इ खबरटुडे)। शनिवार को जिले में अलग अलग स्थानों से तीन नाबालिग बालिकाओं के अपहरण के मामले सामने आए है। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर बालिकाओं की तलाश जारी कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,शहर के राम रहीं नगर निवासी निर्मला पति स्व.राजू यादव की अवयस्क बेटी आधी रात से घर से लापता हो गई। फरियादिया ने दीनदयाल नगर पुलिस थाने पर पंहुच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसी तरह ग्र्राम धबाई पाडा निवासी मुकेश पिता बाबू डामर 40 की नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। डीडी नगर पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया है।

उधर बिलपांक थानान्तर्गत ग्र्राम बावडीखेडा निवासी मोहनलाल पिता रामचन्द्र गिरवाल 45 की नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति शनिवार शाम को अपने साथ ले गया। पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर बालिका की तलाश प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button