mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

शहर की नो एंट्री में घुसे तीन डम्पर, पुलिस ने की चालानी कार्यवाई

रतलाम, 30 अप्रैल(इ खबर टुडे)। रतलाम शहर के व्यस्तम बाजार में आज तीन डम्पर नो एंट्री घुस आए। पुलिस ने तीनो डम्परो को जब्त कर यातायात थाना लेकर आए। जहा तीनों चालकों पर चालानी कार्यवाई की गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लक्कड़ पीठा रोड पर तीन डम्पर क्रमांक mp 12 ga 1088 , mp 04 ga 5764 और rj 06 gd 1058 जबरन घुस आए। पुलिस ने तीनो डम्पर को जब्त कर यातायात नियम के विरुद्ध धारा 115/194(c) के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। तीनो डम्परो को यातायात थाना पर खड़ा किया गया। जहा चालाक व गाडी के कागज चैक किये फिर प्रत्येक चालक पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाकर छोड़ा गया। उक्त कार्यवाही एएसआई राधेसिंग डाबर व आरक्षक विजय गोमे द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button