December 25, 2024

रतलाम / जहर का सेवन करने से तीन तो फांसी लगाने और सांप काटने से दो की गई जान

death

रतलाम,25 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिले में पिछले चौबीस घंटे के अंतराल अलग अलग घटनाओ में पांच लोगो की मौत हो गई। तीन ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया तो एक ने फांसी के फंदे और एक को सांप ने डस लिया। पुलिस ने सभी मामलो में मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नमचन्द पिता मांगीलाल मईडा उम्र 45 साल निवासी ग्राम बडलीपाडा, सरवन थाना क्षेत्र अतर्गत फणजी पिता नाथू जाति भील गणावा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुरा, बाजना थाना क्षेत्र अतर्गत कालू पिता लक्ष्मण भाभर उम्र 24 साल निवासी ग्राम रायवाडा, तीनो ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन तुरंत नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच कर तीनों को मृत घोषित कर दिया।

सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरज पिता सरवन चारेल 16 वर्षीय निवासी साँई मन्दिर के पास ग्राम धामनोद ने अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर फांसी का फंदा लगा लिया। पिपलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत करण पिता मोहनलाल नायक उम्र 14 साल निवासी ग्राम नोलखा थाना को खेत पर खेलते हुए जहरीले सांप ने डस लिया। दोनों नाबालिक को परिजन तुरंत नजदीकी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर की टीम ने दोनों को जांच कर मृत घोषित कर दिया।

पुलिस में सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस पांचों की मौत के कारण का पता करने में जुटी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds