December 24, 2024

Accident : डीएम की कार से कुचलकर तीन की मौत, मृतकों में मां-बेटा और एनएच का कर्मी, आईएएस को भगा ले गया बॉडीगार्ड

dm

मधुबनी,21 नवम्बर(इ खबर टुडे)। बिहार के मधुबनी में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर हुई। मंगलवार सुबह तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया। इनमें से तीन की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इनोवा गाड़ी को कब्जे में ले लिया और हंगामा करने लगे। लोगों का कहना है कि यह गाड़ी मधेपुरा की डीएम की है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल थे। लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद उनका सुरक्षाकर्मी डीएम को सुरक्षित लेकर भाग गया। उन्हें रुककर देखना चाहिए था, लेकिन वह भाग गए।

लोगों का कहना है कि मधेपुरा के DM विजय प्रकाश मीणा बीते 5 दिनों से छुट्टी पर थे। वह पटना से मधेपुरा जा रहे थे। तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चार लोग उसकी चपेट में आ गए। इनोवा गाड़ी पहले एनएच 57 पर डिवाइडर से टकराई और फिर रेलिंग से। रेलिंग से टकराने के क्रम में ही एक बच्चा, एक महिला और एनएच का काम काम कर रहे एक कर्मी की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। महिला और बच्चे की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। मृत महिला का पति पान की दुकान चलाता है।

गाड़ी की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई
स्थानीय ब्रह्मानंद यादव ने कहा कि आज सुबह फुलवारी टोला के पास मधेपुरा डीएम की गाड़ी की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला, एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इनोवा गाड़ी में डीएम थे या नहीं इसकी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस अधिकारी इस सवाल पर चुप हो जा रहे हैं या दूसरी बातों की जानकारी देने लग रहे हैं, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मी इस गाड़ी से डीएम को झटपट लेकर दूर भाग गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 57 को जाम कर दिया तो सूचना पाकर मधुबनी के SP सुशील कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। एसपी ने भी डीएम के गाड़ी में होने या नहीं होने को जांच का विषय बताया। जान लेने वाली गाड़ी के ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds