November 24, 2024

Nursing Collage : एक लाईब्रेरी और एक प्रयोगशाला से चल रहे है नर्सिंग के तीन कालेज,बिना उपस्थिति के पास होने की भी सुविधा

रतलाम,8 नवंबर (इ खबरटुडे)। नर्सिंग की पढाई कराने वाले तीन अलग अलग कालेजों की लाईब्रेरी और प्रयोगशाला एक ही है। इतना ही नहीं इन संस्थाओं में यदि विद्यार्थी भारी रकम देने को तैयार हो तो बिना उपस्थिति के परीक्षा भी दे सकते है और पास होने की भी गारंटी होती है। इतना ही नहीं इन नर्सिंग कालेजों में प्रशिक्षित शिक्षक सिर्फ कागजों में है,पढाने वाले है ही नहीं। बीएससी नर्सिंग और एएनएम की पढाई भी यहां एक ही क्लासरुम में बैठाकर करवा दी जाती है।

यह कहानी है सैलाना में चलाए जा रहे माही नर्सिंग इंस्टीट्यूट,अटल बिहारी नर्सिंग कालेज और सरवन में संचालित किए जा रहे माही नर्सिंग इंस्टीट्यूट की। सैलाना में संचालित हो रहा माही नर्सिंग इंस्टीट्यूट और अटल बिहारी नर्सिंग इंस्टीट्यूट एक ही परिसर में संचालित किया जा रहा है। इसी परिसर में एक निजी हाईस्कूल भी चलाया जा रहा है। इन तीनों कालेजों की लाइब्रैरी और प्रयोगशाला भी एक ही है। जब भी निरीक्षण होता है,उसी एक लाइब्रैरी और प्रयोगशाला को तीनों कालेजों का दिखा दिया जाता है।

इन संस्थानों की एक खासियत और है। यहां पचास प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी नान अटेन्डिंग है। यानी कि उन्हे कालेज में उपस्थिति देने की जरुरत नहीं होती। वे भारी भरकम रकम अदा करके ये सुविधा ले रहे है। इसमें बिना कक्षा अटेण्ड किए परीक्षा में पास होने की गारंटी भी दी जाती है। एक और खासियत यह है कि यहां बीएससी नर्सिंग और एएनएम का कोर्स एक ही कक्षा में एक साथ पढा दिया जाता है। पढाने वाले भी सिर्फ कागजों में है। वास्तविकता में पढाने वाला स्टाफ आधा भी नहीं है। इसके बाद भी जो यहां नौकरी कर रहे है,उनका पीएफ इत्यादि भी नहीं दिया जाता।

सैलाना और सरवन में चलाए जा रहे माही नर्सिंग इंस्टीट्यूट की इन सारी अनियमितताओं को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता चन्द्रशेखर गुप्ता ने जिला कलेक्टर सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई अपनी शिकायत में कहा है कि इन संस्थानों द्वारा किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है और यहां पढने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों से इन अनियमितताओँ की जांच कर कठोर कार्यवाही करने का निवेदन किया है।

You may have missed