Thief Gang Arrested : नामली में हुई नकबजनी की दो अलग अलग वारदातों में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार,सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी सहित तीन लाख रूपये का माल बरामद,4 आरोपी फरार
रतलाम,13 जनवरी(इ खबर टुडे)। जिले की नामली पुलिस ने नकबजनी की दो अलग अलग वारदातों में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी सहित तीन लाख रूपये का माल करने में सफलता प्राप्त की है। इन वारदातों में लिप्त चार अन्य आरोपी फ़िलहाल फरार है। पुलिस का दावा है कि इन्हे भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरियादी दिनेश पिता रमेशचन्द्र प्रजापति उम्र 32 साल निवासी बंजारा काँलोनी नामली की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध मकान का ताला तोड़कर घर में रखे पुराने इस्तेमाली सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी रूपये सहित चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 546/2024 धारा 331(4),305 (ए) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था । इसी प्रकार फरियादी संगीताबाई पति मदन जाति खारोल उम्र 30 साल नि. सेमलिया रोड नामली की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध पतासीबाई के घर का ताला तोड़कर पुराने इस्तेमाली जेवरात चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 553/2024 धारा 331(4),305 (ए) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीपीओ किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने नकबजनी की इन घटनाओं की खोजबीन के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों तथा मुखबिर सुचना के आधार पर संदेही सुरज पिता बबलु मईडा उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान व कालु उर्फ गना पिता रामाजी मईडा उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान को हिरासत में लिया।
संदेहियों से कड़ी पुछताछ करने पर आरोपीयों ने अपने साथी मिथुन पिता काचरिया मिथुन, अक्षय पिता काचरिया, सहदेव पिता राखिया निवासीगण ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान एवं शांतिलाल पिता देवजी चरपोटा व चिकु उर्फ रितिक पिता शांतिलाल चरपोटा निवासी ग्राम निचला घण्टाला थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान के साथ मिलकर कस्बा नामली में दिनांक 19-20.12.2024 की मध्य रात्री एवं दिनांक 29-30.12.2024 की मध्य रात्री में सुने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करना कबूल किया। जिनको गिरफ्तार कर पी.आर. लिया गया। आरोपीयों की तलाश के दौरान शांतिलाल पिता देवजी चरपोटा निवासी ग्राम निचला घण्टाला थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान को गिरफ्तार कर हिस्से में आये जेवरात एवं नगदी बरामद करने में सफलता पाई हैं।
गिरफ्तार आरोपी-
- सुरज पिता बबलु मईडा उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान (कुल अपराध -09 )
- कालु उर्फ गना पिता रामाजी मईडा उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान (कुल अपराध -05 )
- शांतिलाल पिता देवजी चरपोटा व चिकु उर्फ रितिक पिता शांतिलाल चरपोटा निवासी ग्राम निचला घण्टाला थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान
फरार आरोपी-
- मिथुन पिता काचरिया मिथुन निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा
- अक्षय पिता काचरिया निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान
- सहदेव पिता राखिया निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान
- चिकु उर्फ रितिक पिता शांतिलाल चरपोटा निवासी ग्राम निचला घण्टाला थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान
जप्त मश्रुका- चाँदी की कड़ी,आवला, मुरखी,सोने के टाप्स,पायल, पेन्डल सूलिया एवं नगदी 88000 रू. कुल किमती 3 लाख के करीबन
सराहनीय भूमिका
नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, निरीक्षक अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, निरीक्षक सुरेन्द्र गडरिया थाना प्रभारी माणकचौंक, उनि अमित शर्मा, उनि के.के.पटेल, उ नि मुकेश सास्तीय ( चौकी प्रभारी बिरमावल), सउनि योगेश, प्रआर. 919 गोपाल खराडी, प्र.आर.255 दीपक बोरासी, प्र.आर.447 हिमांशु यादव, प्र आर नीलेश पाठक (चौकी सालाखेड़ी), प्र आर शैलेन्द्र सिंह (थाना सरवन) आर. नरवर मईड़ा, आर.माखन,आर.175 कुनाल रावत, आर.1042 मनोज मुजाल्दे, आर.183 अविनाश यादव, आर.556 कुलदीप व्यास, आर.1037 शांतिलाल, आर.548 मनोहर नागदा, आर. सुरेश, आर. किशन की सराहनीय भूमिका रही।