December 23, 2024

महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम की आई चिट्ठी

mahakal

उज्जैन,02 अक्टुम्बर(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी अपने आप को जैश ए मोहम्मद का एरिया कमाण्डर बताने वाले अज्ञात व्यक्ति ने एक चिट्ठी के माध्यम से दी है। जानकारी के अनुसार, चिट्ठी राजस्थान के हुनमान गड के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी गई है।

खत में उज्जैन रेलवे स्टेशन हनुमानगढ़ जंक्शन सहित राज्य के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर रेलवे स्टेशन सहित राजस्थान के कुछ धार्मिक स्थल को उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि, उज्जैन पुलिस को इस बात की सूचना साझा नहीं की गई है। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मीडिया की सूचना से हमे इस बात की जानकारी मिली है। हम सतर्कता बरत रहे हैं। राजस्थान पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई करेंगे।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नागेंद्र सिंह को एक पत्र मिला है, जिसमें राजस्थान के कई शहर और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंगलवार को मिले पत्र में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से पत्र भेजा गया है। इसमें लिखा है कि “हे खुदा मुझे माफ करना जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जिहादी की मौत का बदला लेंगे। हम ठीक 30 अक्टूबर को जयपुर जोधपुर बीकानेर अलवर गंगानगर, हनुमानगड, बूंदी उदयपुर सिटी जयपुर मंडल राजस्थान और मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनो को बम से उड़ा देंगे।”

‘राजस्थान और MP को खून से रंग देंगे’
चिट्ठी में आगे लिखा गया कि हम ठीक 2 नवंबर को महाकाल, उज्जैन शिव मंदिर और जयपुर के कई धार्मिक स्थान, हवाई अड्डा , मिलेट्री केम्प को बम से उडा देंगे। हम रास्जथान और मध्य प्रदेश को खून से रंग देंगे। खुदा आफिज। आतंकवादी संगठन, जैश-ए-मोहम्मद एरिया कमांडर मो. सलीम अंसारी जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान जिंदाबाद।”

पत्र मिलने के बाद खुफिया एजेंसिया अलर्ट हो गई है। राजस्थान के कई शहरों में सघन चेकिंग भी की जा रही है। हनुमान गढ़ के स्टेशन प्रबंधक ने बताया की चिट्ठी हमारे यहां मिला था, जिसमें राजस्थान और मध्य प्रदेश को खून से रंगने की बात लिखी थी। साथ ही राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन और उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हमने पत्र जीआरपी को सौंप दिया है। पत्र में जम्मू कश्मीर में जिहादियों की हत्या का बदला लेने के लिए स्टेशनों और उज्जैन महाकाल को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds