November 1, 2024

रतलाम /गौवध कर शिप्रा नदी में फेंके गये अवशेष के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा एवं म.प्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने दी लॉक डाउन के बाद सीएम कार्यालय के घेराव की धमकी

रतलाम ,23 अप्रैल (इ खबरटुडे)।अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास जिला रतलाम द्वारा 13 अप्रैल 2021 को जो गौवध कर मां शिप्रा में जो अवशेष फेंके गए थे। उक्त घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई नाममात्र की कार्यवाही को लेकर दोनों संगठनों में काफी आक्रोश देखा जा रहे है।

जानकारी के अनुसार वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही ना होने से नाराज हिंदू संगठनों ने शिवराज सरकार से मामले में जल्द ठोस कदम ना उठाने पर लॉकडाउन खत्म होते ही अन्य राज्यों के हिन्दू महासभा द्वारा पूरे देश से सीएम कार्यालय को घेरने की धमकी दी है।

प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी ने बताया कि सरकार यदि इस वारदात में शामिल आरोपीयो के खिलाफ सख्त कार्यवाहो नहीं करती है तो अखिल भारत हिंदू महासभा एवं मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास कोरोना की गाइडलाइन खत्म होते ही सीएम हाउस का घेराव करेगी क्योंकि आवेदन निवेदन सब हो चुका है, अब त्वरित कदम उठाने पड़ेगे, क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शायद अंधे और बहरे दोनों है ना तो उन्हें कुछ दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है।

नगर अध्यक्ष अमन द्वारा बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा जब पूरे मध्यप्रदेश में तांडव करेगी तभी जाकर मध्य प्रदेश सरकार की आंखें खुलेगी अगर जल्द से जल्द अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है ,तो मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश के अंदर जो भी उत्पात होगा उसकी जवाबदार मध्य प्रदेश सरकार और उज्जैन प्रशासन रहेगा।

इस आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी,प्रदेश उप संगठन नीरज कश्यप,प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला कुंवर डाबी, युवक हिंदू महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी व भरत शर्मा,हिंदू महासभा के उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष राहुल शर्मा,रतलाम जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा,रतलाम नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंकित पांचाल, जिला महासचिव जितेंद्र सिंह पवार, जिला मीडिया प्रभारी कार्तिक ड़ागले, वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष दिनकर वर्मा एवं समस्त कार्यकर्ता पूर्ण गौ माता के दोषियों को सजा दिलाने के लिए हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला कुंवर डाबी ने दी

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds