हर-हर महादेव के जयकारे के साथ केसरिया साफा बांधे हजारों युवा रैली में हुए शामिल
रतलाम,17फरवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अंबर परिवार द्वारा जवाहर व्यायाम शाला से सम्मान साफा रैली का आयोजन दौलत पहलवान के नेतृत्व में किया गया । हर हर महादेव के जयकारे के साथ केसरिया साफा बांधे हजारों युवक रैली में शामिल हुए ।
रैली का प्रारंभ जवाहर व्यायामशाला से हुआ सैलाना बस स्टैंड, शहीद चौक, रानी जी का मंदिर ,धानमंडी ,चौमुखी पुल, डालू मोदी बाजार, बजाज खाना , लोहार रोड , हरदेव लाला की पीपली , चांदनी चौक , त्रिपोलिया गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में रैली का पुष्प मालाओं से तथा पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया।
अमृत सागर तालाब किनारे स्थित गढ़ कैलाश महादेव मंदिर पर पहुंचकर नागरिकों ने भोलेनाथ की आरती की तथा इसके पश्चात प्रसादी वितरित की गई। साफा रैली के लिए राजस्थान के पाली शहर से केसरिया साफा विशेष रुप से मंगवाए गए थे ।
जगदीश पहलवान ,सुरेश जाट, सूरज जाट, अंबर जाट ,वैभव जाट, मयंक जाट ,अभिषेक जाट, गौरव जाट, अमन जाट ,संतोष जाट,धन्ना उस्ताद,मदन सोनी ,अश्विन जायसवाल ,ईश्वर बाबा, कैलाश पहलवान, आनंद सिंह चौहान, किशोर सिंह चौहान ,हितेश परमार ,हितेश चौहान चह्वाण, मनीष शर्मा,जयेश राठौड़ सहित सैकड़ों नागरिक रैली में शामिल थे।