December 24, 2024

Crime news : युवक की गोली मार कर हत्या करने वालों ने बाईक पर लगाया था फर्जी नंबर

crime news

उज्जैन,05मई(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। गुरूवार को फ्रीगंज में भरे बाजार में युवक राजू द्रोणावत की गोली मार कर हत्या को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों ने जिस बाईक का उपयोग वारदात में किया उसके नंबर फर्जी थे।एएसपी अभिषेक आनंद के अनुसार दोनों आरोपी युवक ने बाईक की पिछली नंबर प्लेट पर फर्जी नंबर लगा रखा था,पुलिस को मिले नंबरों की तस्दीक करने पर यह सामने आया है।

आरोपी दोनों युवक एक बाईक पर सवार होकर आए थे। इसमें से एक युवक बाईक से नीचे उतरा था और दुसरा बाईक को चालू रख कर खडा था। बाईक से नीचे उतरे युवक ने चाय की दुकान के पास खडे राजू को देखा और उस पर फायर करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा तो राजू उसे पकडने के लिए आगे आया था। इस दौरान आरोपी युवक ने राजू को सीने में गोली मार दी और उसके बाद आरोपी युवक बाईक पर अपने साथी के साथ पीछे बैठकर फरार हो गया।

एएसपी आनंद के अनुसार पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सभी एंगल के सीसी टीवी फूटेज जुटाए हैं। उनमें बाईक का नंबर भी सामने आया , जिसकी तस्दीक करने पर वह फर्जी निकला है। दोनों आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने मुखबिर भी लगाए हैं इसके साथ ही तकनीकी रूप से भी आरोपियों को पकडने के प्रयास किये जा रहे हैं। राजू ने घायल स्थिति में जिस बाबू भारद्वाज का नाम लिया था उसकी भी खोजबीन के लिए पुलिस दल लगा हुआ है।पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार नकद ईनाम की अनुशंसा आईजी उज्जैन को भेजी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds