mainराजस्थान

Rental Property Rule: राजस्थान सरकार ले आई ये नया नियम, किराय में रहने वाले लोगों के लिए अहम खबर, जानें अभी

Rajasthan Rental Property Registration Rule 2025: राजस्थान में उन लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो किराय के माकन पर रहते है । बता दे की अक्स लोग अपने काम की वजह या फिर पढाई के चलते घर से बाहर रहते है। अब उन लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, क्योंकि सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है।

राजस्थान सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव
अधिक जानकारी के लिए बता दे की जो लोग किराय पर मकान लेकर रहते है और एक साल की कम अवधि के लिए लेते है उनपर भी ये नियम लागू रहने वाला है। बता दे की एक साल से कम अवधि के लिए किराए पर ली जाने वाली संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

मकान मालिक को होगी आसानी
बता दे की इस नए नियम के तहद मकान मालिकों को राहत मिलने वाली है। अक्सर देखा जाता है की मकान मालिक और किरायदार में कभी कभी अनबन हो जाती है जिससे विवाद पैदा हो जाता है। पुलिस आसानी से सभी जानकारी निकलवा सकेंगी।

ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
वहीँ बदले हुए नियमो से ख़रीदारों को भी फायदा मिलने वाला है। इन नियमों के चलते अब किराएदारों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा।

वहीं अब रजिस्ट्रेशन घर बैठ करवा सकेंगें किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
वर्तमान में किराएनामे पर 0.02 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी, वहीँ अब 10 लाख की संपत्ति होने पर 200 रुपए ही स्टाम्प ड्यूटी लगेगी।

Back to top button