Road Show : ये उज्जैन की पवित्र धरा है जहाँ सदैव सत्य की जीत हुई है – ज्योतिरादित्य सिंधिया
उज्जैन,01जुलाई(इ खबर टुडे)। मै तो धन्य हूँ जो बाबा महाकाल की पावन धरा की माटी को सिर माथे लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ! ये वो ऐतहासिक माटी है जहाँ सदैव सत्य की , विचारधारा की , विकास की और प्रगति की ही जीत होती है ! मुझे गर्व है कि भाजपा ने मुकेश टटवाल के रूप में एक ऐसे जनसेवक को अवसर दिया है जो बाबा साहब के पथ पर चलने के लिए संकल्पित है , ये एक ऐसा जनसेवक है जिसने प्लेटफार्म स्कूल की शुरवात की धनवानों के लिए नहीं अपितु गरीब बच्चो के लिए अगर मुकेश टटवाल उनके जीवन में नहीं होते तो वो हमेशा हमेशा के लिए शिक्षा से वंचित रह जाते ! वहीँ दूसरी तरफ एक ऐसी पार्टी का प्रत्याशी खड़ा है जिसने 15 माह की सरकार में लोगों की जेब काटने के सिवाय कुछ नहीं किया ! ये बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को आयोजित आम सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कही ! केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को उज्जैन आये यहाँ उन्होंने भाजपा महापौर प्रत्याशी सहित वार्ड 35 , 46 ,47 ,48 के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया रोड शो के पश्चात वार्ड 35 के हनुमान नाके पर श्री सिंधिया ने नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया !
भारतीय जनता पार्टी जब विकास करती है तो वो 360 डिग्री का होता है
श्री सिंधिया ने कहा कि ये भाजपा है यहाँ प्रतिभा ही पहचान है यही वो संगठन है जहाँ एक सामान्य निर्धन कार्यकर्त्ता को भी महापौर के चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हो सकता है ! चाहे पार्षद हो , महापौर हो , चाहे सांसद हो , विधायक हो या फिर राष्ट्रपति के ही चुनाव क्यों ना हो ये भारतीय जनता पार्टी ही है जो एक सामान्य कार्यकर्ता को मौका देती है यही भाजपा ही जो प्रतिभा को मौका देती है ! आज उज्जैन के नेताओं के साथ मिलकर उज्जैन के विकास और प्रगति का संकल्प लेकर आपके समक्ष आया हूँ ! मै आज आपको ये विश्वास दिलाने यहाँ आया हूँ कि उज्जैन अब सिर्फ धर्म की नगरी के रूप में नहीं अपितु शिक्षा की नगरी , स्वास्थ की नगरी और उद्योग की नगरी के रूप में भी अपनी पहचान बनाने की और अग्रसर है क्योंकि भाजपा जब विकास करती है तो ये विकास 360 डिग्री का होता है ! इस विकास में कोई बाधा नहीं आये ये आपकी जिम्मेदारी है आप कमल के फूल का बटन दबाओ विकास और प्रगति आपके घर पर दस्तक देगी , मै आपको ये विश्वास दिलाने आया हूँ !
श्री सिंधिया ने कहा कि ये भाजपा है यहाँ प्रतिभा ही पहचान है यही वो संगठन है जहाँ एक सामान्य निर्धन कार्यकर्त्ता को भी महापौर के चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हो सकता है ! चाहे पार्षद हो , महापौर हो , चाहे सांसद हो , विधायक हो या फिर राष्ट्रपति के ही चुनाव क्यों ना हो ये भारतीय जनता पार्टी ही है जो एक सामान्य कार्यकर्ता को मौका देती है यही भाजपा ही जो प्रतिभा को मौका देती है ! आज उज्जैन के नेताओं के साथ मिलकर उज्जैन के विकास और प्रगति का संकल्प लेकर आपके समक्ष आया हूँ ! मै आज आपको ये विश्वास दिलाने यहाँ आया हूँ कि उज्जैन अब सिर्फ धर्म की नगरी के रूप में नहीं अपितु शिक्षा की नगरी , स्वास्थ की नगरी और उद्योग की नगरी के रूप में भी अपनी पहचान बनाने की और अग्रसर है क्योंकि भाजपा जब विकास करती है तो ये विकास 360 डिग्री का होता है ! इस विकास में कोई बाधा नहीं आये ये आपकी जिम्मेदारी है आप कमल के फूल का बटन दबाओ विकास और प्रगति आपके घर पर दस्तक देगी , मै आपको ये विश्वास दिलाने आया हूँ !
मेरा उज्जैन से हृदय और भावनाओं का रिश्ता है
मेरा उज्जैन की इस पावन धरा की गलियों के साथ चौपाल के साथ एक एक रस्ते के साथ ह्रदय और भावनाओं का रिश्ता है ! जब सिंधिया स्टेट मालवा में स्थापित हुई तो बाबा महाकाल की पवित्र नगरी स्टेट की राजधानी बनी थी आज मै पुनः एक बार आपके समक्ष आया हूँ अगर उज्जैन के विकास और प्रगति को यूँही निरंतर आगे बढ़ाना है तो भाई मुकेश टटवाल और सभी पार्षदों को जिताकर सदन में भेजना होगा ! श्री सिंधिया ने कहा की ये भाजपा है जो परिवार वाद में विश्वास नहीं रखती जो ऐसे जेबकटुओं पर विश्वास नहीं रखती ये वो भाजपा जो आम कार्यकर्त्ता और जनता के सेवक में विश्वास रखती है ! हम सबको आज ये तय करना होगा कि हमें उज्जैन के विकास की बागडोर एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में थमाना है जो बाबा साहब आंबेडकर के पथ पर चलने का प्रयास करे न कि ऐसी पार्टी के व्यक्ति के हाथ में जिसका हाथ लोगों की जेब काटने में लगा हो !
एक तरफ जनसेवा और जनहित के लिए समर्पित भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी तरफ वो पार्टी है जो सिर्फ परिवार के लोगों को और विधायकों को टिकट देती है ! ये सिर्फ भाजपा में ही संभव है कि एक अति सामान्य घर के व्यक्ति को महापौर और पार्षद का प्रत्याशी बना दिया जाये । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी , उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, चुनाव प्रभारी जीतू जिराती, चुनाव संचालक अनिल जैन कालुहेड़ा, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, महामंत्री संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।