January 23, 2025

मरते दम तक रतलाम वासियों की सेवा करूंगा यह मेरा वादा है – पारस सकलेचा

congress

रतलाम शहर में कांग्रेस प्रत्याशी का धुंआधार जनसम्पर्क, युवा नेता मयंक जाट लगातार मैदान मव सक्रिय

रतलाम,03नवम्बर(इ खबर टुडे)। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” का शुक्रवार सुबह वार्ड नंबर 40 में 41 तथा शाम को वार्ड नंबर 48 व 35 मे धुआंधार जनसम्पर्क रहा। सभी वार्डों में “दादा” का भव्य स्वागत किया गया। जनता ने अपने मन की बात “दादा” को बताई। इस महा जनसंपर्क में जनता ने “दादा” के प्रति विश्वास जताया और कहा कि हम आपको ही वोट देंगे। आप ही हमारी समस्याओं का हल कर सकते हैं। “दादा” ने कहा कि मैं मरते दम तक रतलाम वासियों की सेवा करूंगा यह मेरा वादा है।

“दादा” के समर्थन में मयंक जाट द्वारा वार्ड नंबर 7 व 8 में जनसंपर्क किया गया। जनता से अनुरोध किया कि आप दादा को वोट अवश्य देवे आपकी सारी समस्याओं का हल मैं दादा से निश्चित ही करवाऊंगा। सायं 4:30 बजे जनसंपर्क अलकापुरी से प्रारंभ होकर साक्षी पेट्रोल पंप पर समापन किया गया। अलकापुरी चौराहे पर जिला अध्यक्ष मयंक जाट का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। यहां अपना रेस्टोरेंट में नन्ही बच्ची द्वारा विजय तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया गया ।

दादा का 4 नवंबर को महाजनसंपर्क
4 नवंबर 23 को प्रातः कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा का वार्ड नंबर 43 व 23 में जनसंपर्क रहेगा तथा शाम को 5:00 बजे से 46 व 47 वार्ड में नासिर कुरेशी व कमरुद्दीन कछुवाया के साथ रहेगा। वार्ड नंबर 43 में हनुमान मंदिर चांदनी चौक से प्रारंभ होकर आजाद मावा वाला, चौमुखी पुल, कसारा बाजार, त्रिपोलिया रोड, सुनार बावड़ी, हनुमान रुंडी, रामगढ़ गणेश मंदिर पर समापन होगा तथा वार्ड नंबर 23 में गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर रामगढ़ चौडावास, ब्राह्मणों की गली, तेजा नगर मेंन रोड, बालाजी नगर, तेजा नगर ब्लॉक नंबर दो, तेलियां की सड़क, तेजा जी मंदिर पर समापन होगा ।

शाम को वार्ड नंबर 46 में मांडली चौराहा से प्रारंभ होकर हरदेव लाला पिपली, धोबियों का वास, मराठो का वास, कुम्हारों का वास, बरकुंडों का वास, वेदव्यास कॉलोनी तथा पुलिस चौकी पर समापन होगा इसी प्रकार वार्ड नंबर 47 में पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर हाट की चौकी विनोबा स्कूल, नयापुरा, मोमिनपुरा, इमामबाड़ा, कुरैशी मंडी मंडली चौराहे पर समापन होगा।

यह पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे मौजूद-
जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत,क्षेत्रीय पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 40 अवीजीत सुराणा, वार्ड नंबर 41 बसंत पंड्या, वार्ड नंबर 35 प्रेमलता व्यास तथा वार्ड नंबर 48 क्षेत्रीय पार्षद शांतिलाल वर्मा द्वारा महाजनसंपर्क कराया गया साथ में मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली, रजनीकांत व्यास, टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत , सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई , कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई, फकरु भाई आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।

You may have missed