May 5, 2024

यह चुनाव भारत को परम वैभव तक पहुंचाने का चुनाव – जीतू जिराती

रतलाम, 04 अप्रैल(इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी जावरा विधानसभा चुनाव संचालन समिति एवं प्रबंध समिति बैठक खाचरोद रोड स्थित बीएलएम पैलेस पर संभागीय संगठन प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी बजरंग पुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय, विधानसभा प्रभारी ईश्वरलाल पाटीदार, मंदसौर जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा, पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा भरतदास बैरागी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश मेहरा मंचासीन रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय संगठन प्रभारी श्री जिराती ने मालवा के गांधी पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय का स्मरण करते हुए कहा कि इस माटी से देश का लगातार कई वर्षों तक प्रतिनिधित्व हुआ है। स्व. डॉ.पाण्डेय जैसे कई वरिष्ठ नेताओं की मेहनत और परिश्रम की वजह से ही आज भाजपा इस मुकाम पर पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि ने देश को निखारने के काम किया है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज हर वर्ग को मिला है। भाजपा जो कहती है,वह करती है। जनसंघ से लेकर भाजपा तक जो भी नारा संगठन ने दिया है,उसे पूरा करने का कार्य किया है। कश्मीर से धारा 370 को हटाया, राम मंदिर का निर्माण करवाया, तीन तलाक पर कानून बनाकर महिलाओं को सम्मान दिलाया, सीएए लागू करना आदि अभूतपूर्व कार्य भाजपा सरकार ने किए है। लोकसभा का यह चुनाव भारत को परम वैभव तक पहुचाने का चुनाव है। इसमें सभी बूथ पर जाकर हर बूथ पर 370 वोट बढाने के लक्ष्य को प्राप्त करे। बैठक में विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी विचार रखे। लोकसभा प्रभारी बजरंग पुरोहित बैठक की भूमिका प्रस्तुत की।

भाजपा विधानसभा मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन ने बताया कि सर्वप्रथम भारत माता, प.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माला अर्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, मुकेश बग्गड़, राजेश शर्मा ने किया संभागीय संगठन प्रभारी श्री जिराती ने चुनाव संचालन समिति एवम प्रबंधक संमिति के सदस्यों से क्रमानुसार जानकारी ली व उनके कार्यो के बारे में विस्तृत बताया। इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक कानसिंह चोहान, नंदकिशोर महावर, उषा श्रोत्रिय, बालाराम पाटीदार, प्रदीप चौधरी, धर्मचन्द चपडोद, दिलीप शाकल्य, अभय कोठारी, रतनलाल लाकड़, कीर्ति शरण सिंह, देवेन्द्र भटनागर, पिंकेश मेहरा आदि संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे। संचालन विधानसभा संयोजक महेश सोनी ने किया। आभार सह संयोजक बद्रीलाल शर्मा ने माना।

बैठक के पश्चात भगवतीलाल पाटीदार चिपिया द्वारा “अबकी बार 400 पार “का नारा लेकर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र इन 5 राज्यों में 5 हजार 200 किमी की साइकिल यात्रा करने पर अतिथियों ने भगवान श्री राम की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds