December 24, 2024

Railways canceled: आज से नहीं कई दर्जन ट्रेनें, रेलवे ने 3 महीने के लिए किया रद्द

train2

नई दिल्ली,01 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। दिसंबर के महीने में ठंड बढ़ने और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से रेल यातायात भी प्रभावित होता है। जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे हर साल कोहरे के सीजन में एक निश्चित समयावधि के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर देता है। जबकि कई ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी जाती है। पूर्व मध्य रेल ने इस साल भी 01 दिसंबर से 30 मार्च तक के लिए हाजीपुर जोन के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कई दर्जन ट्रेनों को भी बदला गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने वाली उन ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें कोहरे की वजह से या तो पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है या आंशिक तैर पर रद्द करते हुए उनके फेरों में कमी कर दी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक दिसंबर 2021 से 01 मार्च 2022 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त होने वाली ट्रेनें
अप एवं डाउन कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस
अप एवं डाउन वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस
अप एवं डाउन बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस
अप एवं डाउन अंबाला-बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस
अप एवं डाउन मालदा डाउन- आनंद विहार एक्सप्रेस
अप एवं डाउन लखनऊ-मेरठ राजरानी एक्सप्रेस
अप एवं डाउन लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
अप एवं डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस
अप एवं डाउन चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
अप एवं डाउन लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
अप एवं डाउन अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
अप एवं डाउन वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस
अप एवं डाउन अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
अप एवं डाउन अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस
अप एवं डाउन प्रयाग-योगनगरी एक्सप्रेस
अप एवं डाउन कोलकता नागलडैम कर्मभूमि एक्सप्रेस
अप एवं डाउन गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस
अप एवं डाउन कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस

हफ्ते में एक से दो दिन निरस्त रहने वाली ट्रेनें
धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस- हर गुरुवार
फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस- हर शनिवार
रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस- हर गुरुवार
आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस- हर शुक्रवार
राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस- हर सोमवार
नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस- हर मंगलवार
वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस- हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस- हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस- हर बुधवार
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस- हर गुरुवार
दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस- हर गुरुवार
आनंद विहार- दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस- हर शुक्रवार

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds