सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये बाइक : ऑफिस जाना है तो इनमें से कोई एक खरीदें

bikes give the best mileage:यदि आप प्रतिदिन अपनी बाइक पर ऑफिस जाते हैं और अकेले जाते हैं तो फिर आपको अच्छे माइलेज वाली बाइक खरीदनी चाहिए। यह बाइक आपका ज्यादा खर्च नहीं करवाएगा और आपकी सेलरी में बचत होगी। आइए हम आपको बताते हैं ज्यादा माइलेज वाली बाइक के बारे में। इसके अलावा यह बाइक आपको सस्ती भी पड़ेंगे, जो आपके बजट के हिसाब से फिट भी बैठेंगी।
आजकल काफी लोग केवल अपने प्रयोग के लिए बाइक लेते हैं। इसमें वह ज्यादा माइलेज वाली बाइक देखते हैं। आमतौर पर प्रतिदिन ऑफिस जाने वाले लोग इस प्रकार की बाइक का चयन करते हैं। यह बाइक कम खर्च में उनको ऑफिस छोड़ देती है। इनमें हीरो, बजाज, टीवीएस और होंडा जैसी कंपनियों ने भी शानदार माइलेज देने वाली बाइक लांच की हैं।
हीरो एचएफ-100
यह दमदाम और ज्यादा माइलेज वाली बाइक की बात करें तो इसमें हीरो मोटोकॉर्प की बाइक एचएफ-100 सबसे ऊपर है। कंपनी की तरफ से इस बाइक की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा किया जाता है। इस बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है। चार स्ट्रोक के साथ इस बाइक में ओएचसी इंजन दिया गया है।
टीवी एस स्पोटर्स-10
टीवीएस की यह बाइक भी शानदार माइलेज देती है। इसमें सिंगल सिलिंडर, चार स्ट्रोक व फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। शानदार लुक के साथ यह बाइक आपको अच्छी लगेगी। कंपनी ने दावा किया है यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ भी चलने में सक्षम है।
बजाज सीटी-100एक्स
बजाज कंपनी की यह बाइक भी शानदार है। इस बाइक में DTS-i इंजन दिया गया है। इस बाइक की माइलेज भी 70 किलोमीटर प्रति लीटर की है। इस बाइक का इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में फ्यूल टेंक भी सभी बाइक से बड़ा है। इस बाइक में एक साथ 11.5 लीटर पेट्रोल आता है।
Honda Shine 100
होंडा की यह शानदार बाइक अन्य बाइकों से अलग है। हालांकि यह अन्य बाइक से कुछ कम माइलेज देती है, लेकिन इसका लुक काफी शानदार है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में नौ लीटर पेट्रोल एक साथ आता है। इसके अलावा इस बाइक का 4-स्ट्रोक एसआई बीएस-6 इंजन 7.28 पीएचपी की पावर जनरेट करता है, जोकि एक शानदार पिकअप है।
TVS Raider 125
टीवीएस की यह बाइक अन्य बाइकों से कुछ अलग है। यह शानदार लुक के साथ नए डिजाइन में पेश की गई है। यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस बाइक में 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है। यह बाइक उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जिनकी हाइट छोटी है। ऐसे में यह बाइक अन्य बाइक से कुछ अलग है।