आलेख-राशिफलइंदौर

गर्मियों में इंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए होगी सीधी फ्लाइट

There will be direct flights from Indore to Raipur and Jabalpur in the summer.

विमानन कंपनियों ने गर्मियों की छुट्टियों में लाभ उठाने के लिए अपना शैड्यूल तैयार कर लिया है। इंदौर हवाई अड्डे से विमान कंपनियों ने इंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। इसकी बुकिंग 30 मार्च से ही शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए फिलहाल विमान कंपनी इंडिगो ने शुरुआत की है। अन्य कंपनियों की तरफ से भी जल्द ही ऐसी घोषणा होने की उम्मीद है। इसके अलावा इंदौर से रायपुर उड़ान को 31 मार्च से विशाखापटनम तक बढ़ाया जाएगा।


दोपहर को उड़ेगा विमान
इंदौर एयरपोर्ट से गर्मियों के शेड्यूल के अनुसार 30 मार्च से जबलपुर से दोपहर में फ्लाइट इंदौर आकर वापस जबलपुर जाएगी। इंडिगो विमान कंपनी ने इंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं इंदौर से सुबह रायपुर के लिए उड़ान शुरू होगी और दोपहर में लौटेगी। रायपुर उड़ान को 31 मार्च से विशाखापटनम तक बढ़ाया गया है। इससे इंदौर से रायपुर होकर विशाखापटनम तक यात्री जा सकेंगे। जबलपुर के लिए अब सुबह के अलावा दोपहर में भी उड़ान उपलब्ध रहेगी। फिलहाल इंदौर से रायपुर के लिए अभी इंडिगो कंपनी की एक उड़ान है। यह रायपुर से सुबह 10.25 बजे रवाना होती है और सुबह 11.50 बजे इंदौर पहुंचती है। वापसी में इंदौर से शाम पांच बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रायपुर पहुंचती है।


यात्रियों को होगा खास लाभ
अब इंडिगो ने अपनी दूसरी उड़ान 30 मार्च से शुरू करने की घोषणा की है। गर्मियों की शुरुआत के साथ यह उड़ान इंदौर से रायपुर जाकर वापस इंदौर लौटेगी। इंदौर-रायपुर उड़ान को 31 मार्च से विशाखापटनम तक बढ़ाया जा रहा है। इससे रायपुर और विशाखापटनम तक इंदौर के यात्रियों को उड़ान की सुविधा मिलेगी। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इस उड़ान के शुरू होने से इंदौर से सुबह जाने वाले यात्रियों को खासा फायदा होगा। इंदौर रायपुर के बीच में सीधी ट्रेन की सुविधा भी अधिक नहीं है। वहीं पहले से उड़ान शाम को इंदौर से जाती थी। इस वजह से यात्रियों को परेशानी होती थी। इस उड़ान के शुरू होने से दोनों राज्यों के यात्रियों को फायदा होगा। यह उड़ान 31 मार्च से विशाखापटनम तक जाएगी। ऐसे में यात्री रायपुर होकर विशाखापटनम तक 3.45 घंटे में पहुंच सकेंगे।


दोपहर को भी मिलेगा सीधी उड़ा का लाभ
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव अमित नवलानी ने बताया कि अभी इंदौर और जबलपुर के लिए यह दूसरी उड़ान होगी। अभी इंदौर से सुबह उड़ान रवाना होती है और रात्रि को इंदौर वापस आती है। अब दोपहर में सीधी उड़ान की सुविधा भी यात्रियों को मिल सकेगी। 30 तारीख से शुरू होने वाली उड़ान दोपहर में जबलपुर से इंदौर आकर वापस जबलपुर जाएगी। इससे यात्रियों को अतिरिक्त उड़ान का विकल्प मिलेगा।

इस प्रकार रहेगा उड़ानों का शैड्यूल

इंदौर-रायपुर-विशाखापटनम : सुबह 6.35 बजे इंदौर से रवाना होगी और सुबह 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से 8.50 बजे उड़ान रवाना होकर 10.20 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी।
विशाखापटन-रायपुर-इंदौर : विशाखापटनम से सुबह 11 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।
जबलुपर-इंदौर : जबलपुर से 12.10 बजे रवाना होगी और 1.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर-जबलपुर : दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी और 3.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

Back to top button