mainराजस्थान

राजस्थान में ओलावृष्टि के नुकशान की होगी भरपाई! खुद सीएम भजनलाल ने संभाली अब कमान

Rajasthan News: राजस्थान में पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों की 6 महीने की फसल चकनाचूर हो गई। प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावर्ष्टि से काफी नुकशान हुआ है।

प्रदेश के कई इलाकों में मंजर ऐसा था की शिमला मंसूरी जैसे जमीन पर सफ़ेद चादर चढ़ गई। लेकिन अब किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद कमान संभाली है और तुरंत सभी जिला कलेक्टर्स को हालात की समीक्षा कर प्रभावितों को राहत देने के निर्देश दिए। भरतपुर दौरे के दौरान सीएम ने आपात बैठक बुलाई और सोशल मीडिया पर भी हालात को का जायजा लेते हुए जानकारी दी है

राजस्थान में सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
अधिक जानकारी के लिए बता दे की उत्तर भारत के साथ साथ मौसम ने ऐसा रुख बदला की ओलावर्ष्टि से राजस्थान के किसानों की फसलें भी पूरी तरह चौपट कर दी।

प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। इससे किसानों को नुकसान के समाचार सामने आए हैं। इसको लेकर राजस्थान में बीजेपी की सरकार तुरंत एक्शन मूढ़ में नजर आई।

सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया दी अहम जानकारी
अधिक जानकारी के लिए बता दे की सीएम भजनलाल शर्मा (Rajasthan CM) ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि “राजस्थान के कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि (halstrom) से हुए नुकसान के संबंध में आज भरतपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर्स के साथ वीसी के माध्यम से बैठक ली।

अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने एवं राहत कार्यों को प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।”

Related Articles

Back to top button