January 8, 2025

Murder : दिल्ली में मां – बाप ओर बेटी की हत्या से हड़कंप, पुलिस टीम जांच में जुटी

murder

नई दिल्ली,04दिसंबर(इ खबर टुडे)। साउथ दिल्ली के नेब सराय के देवली गांव में एक ही घर के तीन लोगों की हत्या के बाद से सनसनी मच गई है। घटना आज सुबह की बताई गई है। बेटा उस वक्त मॉर्निंग वॉक पर गया था। जैसे ही वह लौटा, अपने पिता-माता और बहन को मृत देख उसके होश उड़ गए। आज पति-पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी भी थी। हत्या किन वजहों से की गई, इसका पता नहीं चल पाया है।

मृतकों की पहचान 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल और उनकी 23 वर्षीय बेटी कविता के रूप में हुई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि बेटा घटना के वक्त मॉर्निंग वॉक पर गया था। पुलिस संभावित कारणों के रूप में डकैती और पारिवारिक विवाद की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह अपराध इतना भयावह है कि इसने पूरे पड़ोस को हिला कर रख दिया है। फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर अतिरिक्त सबूतों की तलाश में जुटी हुई हैं।

जानकारी मिलते ही मौके पर नेब सराय थाना की पुलिस टीम छानबीन के लिए पहुंच गई है। क्राइम टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। छानबीन के बाद तीनों मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा जा रहा है। लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक क्या हुआ जो इन तीनों की हत्या कर दी गई।

पुलिस को जांच में पता चला कि जब बेटा सुबह जिम के लिए निकला था तो मां से उसकी बात हुई थी। उसको बोल गया था गेट लॉक कर के जाए। पड़ोसियों ने बताया कि जो मेन दरवाजा है,उसमें इंटरलॉक सिस्टम अंदर और बाहर दोनों से लगता है। यह भी बता रहे हैं कि घर के मालिक राजेश की आज ही मैरिज एनिवर्सरी थी। उनके आसपास के लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था। इसलिए लोगों को ज्यादा कोई जानकारी नहीं है।

नेबसराय थाना की पुलिस इस मामले में मृतक के बेटे के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही गली और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक कर रही है। जिससे कि वारदात के दौरान का मूवमेंट पता चल सके और टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ले रही है।

You may have missed