January 18, 2025

Arrest criminal: लुधियाना ब्लास्ट: मोदी सरकार का दबाव काम आया, 72 घंटे में जर्मनी से पकड़ा गया खालिस्तानी,दिल्ली-मुंबई को भी टारगेट करने की थी साजिश

download

लुधियाना,,28 दिसंबर(इ खबर टुडे)। लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड को हिरासत में ले लिया गया है। जर्मनी में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लिया गया है। जसविंदर सिंह ही लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। जसविंदर सिंह दिल्ली और मुंबई में भी आतंकी हमले करने की साजिश रच रहा था। इसी आरोप में उसे हिरासत में लिया गया है।

बॉन और नई दिल्ली में मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, मोदी सरकार ने दिल्ली स्थित जर्मनी के दूतावास को पर्याप्त खुफिया जानकारी दी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सकती है। मोदी सरकार ने जर्मनी की पुलिस को मामले की गंभीरता समझाने की कोशिश की। विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों द्वारा भारतीय दूतावास के अधिकारियों को उनकी क्रिसमस की छुट्टियों तक से वापस बुला लिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जर्मन अधिकारी मुंबई पर मंडरा रहे आतंकी हमले के मामले की गंभीरता को समझें।

खबरों के मुताबिक, मुल्तानी ने मुंबई में सफलतापूर्वक विस्फोटक भेजे और हमले के लिए आतंकियों की टीम भी बना ली थी। फिलहाल एसएफजे आतंकवादी से जर्मनी की पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और विदेश मंत्रालय दोनों ही इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

यूके-कनाडा पर कार्रवाई का दबाव बढ़ेगा
जर्मनी में मुल्तानी की गिरफ्तारी भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह गिरफ्तारी यूके और कनाडा जैसे देशों को पाकिस्तानी मदद पर फल-फूल रहे सिख अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर करेगी। भारत के रणनीतिक साझेदार होने के बावजूद, यूके और कनाडा की निष्क्रियता ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को आश्वस्त कर दिया है कि बड़ी सिख आबादी वाले ये देश मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

मुंबई मे करना चाहता था धमाका
मुल्तानी हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों की नजर में तब आया जब उसने अपने पाकिस्तान स्थित गुर्गों और हथियार तस्करों की मदद से भारत में विस्फोटक, हथगोले और पिस्तौल से युक्त हथियारों की खेप भेजी। वह तस्करी के जरिए लाई गई हथियारों की खेप से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

You may have missed