May 15, 2024

शहर में कोई नायब या चीफ काजी नहीं,केवल शहर काजी ही वास्तविक काजी

रतलाम,08 नवंबर (इ खबरटुडे)। मुस्लिम समुदाय में शहर काजी प्रमुख धार्मिक नेता होता है,जो तमाम धार्मिक मसलों का निर्णय करता है। मुस्लिम समुदाय के निकाह से लेकर ईद मनाने की तारीख जैसे महत्वपूर्ण मामलों में शहर काजी का निर्णय ही अंतिम होता है। लेकिन विगत कुछ समय से शहर में नायब काजी,चीफ काजी जैसे पदों का उपयोग कर कुछ लोग मुस्लिम समुदाय में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे थे।

रतलाम के शहर काजी मौलवी सय्द काजी अहमद अली ने एक लिखित बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उन्होने रतलाम में ना तो किसी को नायब काजी नियुक्त किया है और ना ही किसी को चीफ काजी नियुक्त किया है। शहर में कोई भी व्यक्ति अगर ऐसा दावा करता है तो यह सर्वथा गलत है। शहर काजी एहमद अली ने लिखित बयान में स्पष्ट किया है कि शहर में एकमात्र शहर काजी ही तमाम दीनी मसलों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत है। उनके अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति ऐसे मामलों पर निर्णय नहीं ले सकता है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सोशल मीडीया पर चले एक विडीयों में मुस्लिम समाज से मुस्लिम समुदाय के ही प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गई थी। इस विडीयों के वायरल होने के बाद विवाद की स्थिति बनी थी और इसके बाद शहर काजी एहमद अली द्वारा लिखित बयान जारी कर यह स्पष्टीकरण दिया गया है कि मुस्लिम समुदाय के एकमात्र अधिकृत काजी वे ही हैैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds