कारोबार

Jio Coin को लेकर लोगों में उत्साह, हर कोई जानना चाह रहा भाव कितना,आईए जानते हैं

Jio Coin:जिस प्रकार लोगों में पाई क्वाइन को लेकर उत्साह था, उसी प्रकार अब जीओ क्वाइन के बारे में भी लोग काफी कुछ जानने के लिए उत्सुक हैं। जीओ के करोड़ों यूजर्स अब जीओ क्वाइन अर्न कर रहे हैं। फिलहाल लोग इसकी कीमत कितनी होगी, इसके बारे में जानने को बेताब हैं। फिलहाल कंपनी की तरफ से ऐसी कोई अ​धिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ विशेषज्ञों के अनुसार हम आपको इसकी कीमत के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।


क्या है Jio Coin
लगभग दो महीने पहले रियायंस ने पोलीगॉन ब्लॉकचैन के जरिये जीओ क्वाइन लांच किया है। रिलायंस के करोड़ों यूर्जर होने के चलते लोग क्रिप्टो करेंसी मान रहे हैं, लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है। यह तो भविष्य ही बताएगा कि जीओ क्वाइन एक क्रिप्टो करेंसी बनेगा या फिर यह एक रिवार्ड प्रोग्राम ही बनकर रह जाएगा। लोगों को इसके बारे में बहुत उत्सुकता है। लोग फिलहाल जीओ सफेयर ब्राउजर के जरिये जीओ क्वाइन अर्न कर रहे हैं। एक जीओ क्वाइन की अलग-अलग विशेषज्ञ अलग-अलग कीमत बता रहे हैं। फिलहाल जिस प्रकार से बिटकॉइन या डॉगकॉइन बने हैं, उस प्रकार इसकी रचना नहीं हुई है। चारों तरफ जीओ क्वाइन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।


कैसे करें जीओ क्वाइन अर्न
जीओ क्वाइन अर्न करने के लिए रिलायंस ने एक तरीका बताया है। आपको अपने मोबाइल फोन में जीओ सफेयर वेब ब्राउजर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा। यह अकाउंट केवल मोबाइल फोन नंबर पर ओटीपी के जरिये ही बनता है। अब अकाउंट बनने के बाद आपको जिस तरह से गुगल ब्राउजर यूज करते हैं, उसी प्रकार इस जीओ सफेयर का प्रयोग करना है। जीओ सफेयर में खासकर वॉच एंड रीड का ऑप्शन आपको अ​धिक से अ​धिक जीओ क्वाइन अर्जित करवा सकता है।


बताई जा रही भारत की पहली क्रिप्टो करेंसी
वैसे तो सैकड़ों क्रिप्टो करेंसी हैं, लेकिन किसी भी भारतीय ने एक भी ​क्रिप्टो करेंसी नहीं बनाई है। जब से मुकेश अंबानी ने जीओ क्वाइन लांच किया है, तभी से लोग इसे भारतीय क्रिप्टो करेंसी का नाम दे रहे हैं। लोगों का मानना है कि रिलायंस के पास करोड़ों लोगों का बड़ा समूह है, इसलिए मुकेश अंबानी ने अपनी क्रिप्टो करेंसी लांच कर दी है। इसी कारण जीओ क्वाइन की तरफ लोग ज्यादा आक​र्षित हो रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस क्वाइन को क्रिप्टो करेंसी होने का कोई भी अ​धिकारिक तथ्य पेश नहीं किया है, लेकिन इसे एक क्रिप्टो करेंसी मानकर ही चल रहे हैं।


विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल 21 रुपये 25 पैसे कीमत
जीओ क्वाइन की कीमत को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि आज के दिन एक जीओ क्वाइन की कीमत 21 रुपये 25 पैसे है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी कोई घोषणा नहीं की है। इस प्रकार क्रिप्टो के जानकार लोगों ने कहा कि 100 जीओ क्वाइन की कीमत 2125.5 रुपये है। इसकी मार्केट कैप तीन करोड़ 73 लाख 41 हजार 227 रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है जानकारों के अनुसार जीओ टोकन की सप्लाई 19 लाख आठ हजार 130 है, जो बढ़ती जा रही है। अब यह तो भविष्य में ही पता चलेगा कि मुकेश अंबानी अपने जीओ क्वाइन को क्रिप्टो करेंसी बनाते हैं या फिर एक रिवार्ड टोकन बनाएंगे, जो जीओ स्टोर, जीओ मोबाइल रिचार्ज तथा अन्य जीओ प्लेटफार्म पर यूज होगा।

Back to top button