mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

ED Raid : रतलाम में ईडी का छापा पडने की खबर से हडकंप,इन्दौर भोपाल और जबलपुर की 8 गाडियों में भरकर आए अधिकारी,शहर सराय में हवाला कारोबारियों पर चल रही है कार्यवाही (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,29 मई (इ खबरटुडे)। शहर के शहर सराय इलाके में एक हवाला कारोबारी के घर पर इडी का छापा पडने की खबर से हडकम्प मचा हुआ है। इन्दौर,भोपाल और जबलपुर की नम्बर प्लेट वाली आठ गाडियों में भर कर आए अधिकारियों ने दोपहर करीब तीन बजे शहर सराय स्थित घर पर छापा मारा। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है। छापे की इस कार्यवाही को लारेंस विश्नोई गैैंग से भी जोड कर देखा जा रहा है।

दोपहर तीन बजे शहर सराय स्थित घर पर अचानक से करीब आठ गाडियों में भरकर आए अधिकारियों ने छापा मारा। बताया जाता है कि शहर सराय स्थित हवाला कारोबारी मनीष पटवा और लवीश पटवा के निवास पर ईडी के अधिकारी पंहुचे। इडी के छापे के दौरान स्थानीय पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्यवाही जारी थी। इन्ही कारोबारियों के चांदनी चौक स्थित एक अन्य प्रतिष्ठान पर भी कार्यवाही किये जाने की खबर है। उल्लेखनीय है कि नवकार एग्रो एजेंसी नामक संस्थान हवाला कारोबारियों पटवा बंधुओ के घर में किराये से चलता है। छापा पड़ने पर पहले यही समझा गया था कि छापा नवकार एग्रो पर पड़ा है लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह छापा हवाला कारोबारियों के घर पर पड़ा है।

हांलाकि इस पूरे मामले में अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। सारी बातें अपुष्ट सूत्रों के आधार पर कही जा रही है। समाचार लिखे जाने तक शहर सराय में वाहनों का काफिला मौजूद है और नवकार एजेंंसी के भीतर कार्यवाही की जा रही है। किसी को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि दोनो हवाला कारोबारियों मनीष और लवीश पटवा को हिरासत में ले लिया गया है। हांलाकि इस बात की भी पुष्टि करने वाला कोई नहीं है।

Back to top button