फिर अपनी फिरकी दिखाएंगे यजुवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल एक बार फिर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देखेंगे। 2025 सीजन के लिए नॉर्थम्पटनशर ने सीजन के अंत तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है। यजुवेंद्र चहल ने भी नॉर्थम्पटनशर में खेलने को लेकर उत्साह दिखाया है। वहीं टीम के कोच ने कहा कि उनके अनुभव का फायदा मिलता है। भारतीय लेग स्पिनर काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्ध होंगे। यजुवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए जून के मध्यम में इंग्लैंड जाएंगे। उन्होंने इसके लिए हां कर दी है।
एक साल के लिए अनुबंध
युजवेंद्र चहल एक बार फिर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देखेंगे। वह नॉर्थम्पटनशर लौटेंगे, जहां उनका अनुबंध जून से लेकर 2025 सीजन के अंत तक रहेगा। भारतीय लेग स्पिनर काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्ध होंगे। चहल ने क्लब के लिए अपने लिस्ट ए डेब्यू की शुरुआत में केंट के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। इसके बाद चहल ने नॉर्थम्पटनशर को डिवीजन टू में चौथे स्थान पर पहुंचने में मदद की, जिसमें उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट लिए। उन्होंने दो बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए। इसमें डर्बीशायर के खिलाफ पांच विकेट लेकर मैच में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल नौ विकेट चटकाए थे।
टी-20 वल्र्ड कप टीम का रहे हिस्सा
यजुवेंद्र चहल ने 2023 के बाद से भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप की सफल टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनका उपयोग नहीं किया गया था। हालांकि, इसके बाद भी वह नवंबर में हुई आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज बने, जब उन्हें 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में साइन किया। चहल ने कहा, उन्होंने पिछले सीजन में यहां अपना समय बहुत अच्छा बिताया, इसलिए अब वह वापस आने के लिए बहुत खुश हैं।