May 20, 2024

रतलाम / सुने मकान से लाखो की चोरी का खुलासा, पुलिस ने किया एक महिला सहित चार गिरफ्तार, सात आरोपी फरार

रतलाम,09 मई (इ खबर टुडे)। जिले के आलोट थाना क्षैत्र अंतर्गत सुने मकान से लाखो की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की वारदात करीब दस दिन पूर्व की है। पुलिस ने चार आरोपी जिसमे एक महिला को गिरफ्तार किया है। जब की सात आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दस दिन पूर्व 30 अप्रैल की रात मे सीएच कालोनी आलोट मे गजेन्द्र पिता सुरेन्द्र आचार्य के घर से अज्ञात बदमाशो ने घर का ताला तोडकर घर के अंदर आलमारी मे से सोने चांदी के आभुषणो व नगदी रुपयो को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया ने पुलिस टीम का गठन कर डाक स्क्वाड टीम व विशेषज्ञो की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये एवं मुखबीर तंत्र सक्रिय किये गये। सीसीटीवी फुटेज एवम मुखबीर से प्राप्त सुचना के आधार पर संदेहियो से पूछताछ की गई। पूछताछ में ग्राम धानखेडी थाना सुवासरा के अजय पिता तेजसिंह पारदी व दुर्जन पिता तेजसिंह पारदी पर शंका हुई। अजय एवम दुर्जन से सख्ती करने पर अपने साथी अजीत पिता रतन खत्री, व अन्य सात रिश्तेदार साथियो के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने बताया की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया गया। चोरी किए आभूषण एवं नगदी के बारे में पूछताछ कर आऱोपी अजीत पिता रनत खत्री जाति पारदी निवासी धानखेडी हाल केसरपुरा थाना सुवासरा व आरोपी पुनम पति अजय पारदी को गिरफ्तार करके आरोपीयो की निशादेही पर सोने चांदी के आभुषणो को जप्त किया। पुलिस ने चारो आऱोपियो को न्यायालय में पेश करके पीआर प्राप्त किया। गिरफ्तार आरोपियों से शेष सोने चांदी के आभुषणों व नगदी रुपयो के बारे मे पुछताछ करने के साथ फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम
01.अजय पिता तेज सिंह पारदी निवासी ग्राम धानखेडी थाना सुवासरा
02.दुर्जन पिता तेजसिंह पारदी उम्र 35 साल निवासी ग्राम धानखेडी थाना सुवासरा
03.अजीत पिता रतन खत्री उम्र 28 साल निवासी ग्राम धानखेडी थाना सुवासरा
04.पुनम पति अजय पारदी उम्र 35 साल निवासी ग्राम धानखेडी थाना सुवासरा
(अन्य 07 साथी आरोपी फरार है )

बरामद/जप्त माल- सोने का हार, चार सोने की चुडिया, दो सोने की झुमकिया, एक सोने की नथ, एक सोने का टीका, एक चांदी की चेन, पांच जोड चांदी की बिछुडिया किमती करीब 05 लाख रुपये व नगदी 11000 रुपये

चोरी की घटना को सुलझाने में निरी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया थाना प्रभारी आलोट, उनि मनोज पाटीदार, उनि कुलदीप डाबी, सउनि अशोक चौहान, सउनि राहुल कोशिक, प्रआर कोदर सिंह चारेल, सायबर प्रआर मनमोहन शर्मा, सायबर प्रआर लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर अंकित काला, आर अभिनन्दन जगावत, आर बाबुलाल, आर दीपक पाटीदार, आर आदिल खान, आर रोनक पोरवाल, आर थामस भाभर, आर कमल सिंह, मआर उदिता, मआर सुनिता, आर चालक धर्मेन्द्र, सायबर आरक्षक विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार की मुख्य भुमिका रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds