पिपलोदा में हुई आठ लाख की चोरी का पर्दाफाश,तीन आरोपी गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद,रिश्तेदार ही निकला चोर
रतलाम ,08नवंबर(इ खबर टुडे)। जिले के पिपलोदा कसबे के एक घर का टाला चटका कर घर के भीतर रखे इलेक्ट्रानिक उपकरण और नगदी चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र चार दिनों में पर्दाफाश करते हुए चोरी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी किये गए करीब आठ लाख रु के सामान को भी बरामद कर लिया है। चोरी की वारदात में फरियादी के साढ़ू का लड़का ही शामिल था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 03 नवम्बर 24 को फरियादी रशीद एहमद पिता यासीन शाह जाति मुसलमान निवासी नया बस स्टेण्ड पिपलौदा ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया कि मै परिवार सहित अपने घर व दुकान पर ताला लगाकर एक शादी के कार्यक्रम मे दिग्ठान जिला धारगया था औरउसी दिन रात करीब दस बजे शादी से वापस घर आ गया। घर पहुंचने पर देखा तो घर के आगे वाले दरवाजे का ताला डेमेज दिखा फिर मैने चाबी से ताला खोला और अपने परिवार के साथ अन्दर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था तथा घर के पीछे वाला दरवाजा नीचे से टुटा हुआ था ।
फिर हम लोगों ने घर व दुकान का सामान सम्हाला तो मेरे घर मे रखा हुआ एक विडियो कैमरा NX100, एक NIKON Z6 मार्क 02 कैमरा, दो NIKON-D750, एक ड्रोन DJI MINI 2 AC, 01 गिम्बल DJI RONY RS3, 04 कैमरे लेन्स जिसमे एक NIKON-70-200, एक NIKON50MM, एक NIKON35MM, एक NIKON-MOUNT, एक लेपटॉप LINOVA तथा घर व गल्ले मे रखे करीबन 15 हजार रूपये नगदी नही मिले एवं घर मे रखा सामान व कपडे बिखरे हुए थे तथा अलमारियां टूटी हुई थी कमरे मे लगी दो टीवी व एक एल ई डी टुटी हुई थी तथा घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे भी टुटे हुए थे । अज्ञात बदमाश मेरे घर का पीछे का दरवाजा तोडकर घर मे घुसकर मेरे घर मे से उक्त सामान चोरी कर ले गये हैं। फरियादी की सुचना पर थाना पिपलौदा पर अपराध क्रं- 382/ 2024 धारा- 331(4), 305 BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
चोरी की घटना का पता लगाने व आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक प्रकाश गाडरिया व विवेचना अधिकारी उनि इन्द्रपालसिंह राठौर के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। टीम के अथक प्रयास से आरोपीगण 01. नवीन पिता शंकरलाल निवासी सुभाष नगर रतलाम 02. फरीद उर्फ बाबु पिता जाकीर हुसैन निवासी सुभाष नगर रतलाम, 03. छोटू पिता अब्दुल हक निवासी सुभाष नगर रतलाम (फरियादी के साडू का लडका )को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
- नवीन पिता शंकरलाल निवासी सुभाष नगर रतलाम
- फरीद उर्फ बाबु पिता जाकीर हुसैन निवासी सुभाष नगर रतलाम,
- छोटू पिता अब्दुल हक निवासी सुभाष नगर रतलाम (फरियादी के साडू का लडका )
जप्त मश्रुका
01 गिम्बल DJI RONY RS3, एक लेपटॉप LINOVA, एक ड्रोन DJI MINI 2 AC,एक विडियो कैमरा NX100, N 100 की 11 बेटरिया ,NX 100 के 03 चार्जर, NX 100 के 02 एलईडी लाईट, 12 केबल व चार्जर,एक NIKON Z6 मार्क 02 कैमरा, दो NIKON-D750, 04 कैमरे लेन्स जिसमे एक NIKON-70-200, एक NIKON50MM, एक NIKON35MM, एक NIKON-MOUNT किमती करिबन 8 लाख का मश्रुका जप्त किया गया । एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जप्त की गई।