November 24, 2024

ज्वेलर्स शाप में 50 लाख की चोरी, गश्ती पुलिस ने शटर उचका देख सूचना दी

उज्जैन,24 फरवरी (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में उर्दूपुरा स्थित श्री सांवरिया ज्वेलर्स की दुकान के शटर को खुला देख गश्ती पुलिस कर्मियों ने घर में सूचना दी,जिस पर दुकान संचालक द्वय सतीश-पवन पिता किशोर के परिवारजनों ने आकर देखा और पुलिस को चोरी होने की पुष्टि की। अज्ञात बदमाशों ने दुकान का शटर उचका कर 50 लाख के आभूषण चोरी कर लिये। चोर 50 किलो चांदी,200 ग्राम सोना एवं 1.10लाख नकद ले गए हैं।

पुलिस के अनुसार उर्दूपुरा में घर के बाहर श्री सांवरिया ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। गुरुवार – शुक्रवार की दरमियानी रात को 3.30 बजे पीसीआर वाहन से गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने दुकान का शटर उचका देखा और इसकी सूचना दरवाजा बजाकर दुकान संचालक के परिजनों को दी। परिजनों ने दुकान में जाकर देखा तो शोकेस में रखे सोने-चांदी के आभूषण, गल्ले में रखी नगदी अपनी जगह पर नहीं थे।

संचालक पवन दग्दी ने बताया कि दुकान में 50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के आभूषण, गल्ले में 1 लाख 6 हजार रुपये नगद रखे थे जिसे बदमाश चोरी कर ले गये। सुबह घटना स्थल पर थाने के पुलिस कर्मियों सहित डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, एफएसएल, कैमरामेन, सायबर सेल की टीम जांच करने पहुंची और चोरों की तलाश में आसपास के सीसी टीवी खंगालने का काम शुरू किया गया। चोरों ने दुकान में लगे कैमरे तोड़ दिये। एक कैमरा सड़क पर फेंक गये। डीवीआर भी चोरी कर ले गये। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही हैं।

संचालक सतीश के अनुसार परिवार में भांजी की शादी थी। इसके चलते दो दिनों से दुकान बंद थी। गुरूवार को कुछ देर के लिये दुकान खोलने के बाद शाम करीब 6.30 बजे वापस बंद कर दी थी। शादी के कारण घर में रिश्तेदारों सहित 30 से अधिक लोग थे।सीएसपी अनिल मौर्य के अनुसार बदमाश 8 बाय 5 की दुकान का शटर का ताला तोडकर घुसे। दुकान के अंदर से ही एक दरवाजा संचालक के घर में खुलता है। एक लाख से अधिक नकद चोरी की बात संचालक ने कहा है।संचालक ने चोरी गए सोना –चांदी की सूची एवं बिल नहीं दिए हैं। बदमाश सीसी टीवी तोड गए और डीवीआर ले गए।

You may have missed