December 26, 2024

RATLAM/8 lane construction/नहीं थम रही 8 लेन निर्माण स्थलों पर चोरी की वारदाते ,बीती रात भी अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार पर हमला कर हजारो रूपये कीमती माल पर हाथ साफ़

fourlane animals

तलाम,२० दिसम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले से गुजरने वाले 8 लेन पर चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। बदमाश आये दिन अलग-अलग क्षेत्रों के निर्माण स्थलों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीती रात भी अज्ञात बदमशों ने शिवगढ़ रोड के समीप निर्माण स्थल पर मौजूद चौकीदार पत्थरों से हमला कर हजारो रूपये की कीमती सामग्री पर हाथ साफ़ कर दिया।

जानकारी के अनुसार बीते लंबे समय से रतलाम जिले की सीमा से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके निर्माण के बाद रतलाम समेत प्रदेश व देश की जनता को कई प्रकार सुविधा मिल सकेगी। लेकिन इन दिनों एक्सप्रेस वे के निर्माण स्थलों पर कार्य करने वाले कर्मचारी वं मजदूर निर्माण स्थलों पर लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान हो चुके है। निर्माण शुरू होने के बाद चोरी की ऐसी दर्जनों वारदाते घटित हो चुकी है।

चोरो द्वारा चुराये गये सामान के चलते जहा निर्माण की लागत में वृद्धि तो हो रही है साथ ही साथ सामंग्री को पुनः मगवाने के कारण निर्माण की गति भी धीमी हो जाती है। बीती रात भी अज्ञात बदमाशों ने शिवगढ़ रोड के समीप चल रहे एक्सप्रेस वे के निर्माण स्थल पर चौकीदार भारत पिता भूरा बडाना गुर्जर 45 वर्षीय पर पत्थरों से हमला कर मौके पर रखे 10 लोहे के टावर ,एक बिम्ब 7 नग ,2 जैक,ब्रेसलिन सरिये ,जाली समेत कुल 26 हजार के माल पर हाथ साफ़ कर दिया। मामले में डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 ,336 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds