Theft Recovered : न्यूरोड स्थित स्पोर्ट्स आइटम की दुकान में हुई चोरी का मात्र पांच घण्टे में पर्दाफाश,चोरी का सामान बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,21 जनवरी(इ खबरटुडे)। शहर के न्यूरोड स्थित नटराज स्पोर्ट्स की दुकान पर बीती रात हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश पुलिस ने मात्र पांच घण्टे के भीतर करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए दुकान से चुराया गया काफी सारा माल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने चोरी का पर्दाफाश करने वाली टीम को पांच हजार रु. का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि बीती रात न्यूरोड स्थित नटराज स्पोर्ट्स की शटर का ताला तोड कर चोरों ने कई सारे खेल उपकरणों के साथ साथ वहीं लगी एलइडी इत्यादि पर हाथ साफ कर दिया था। न्यूजपोर्टल वन्देमातरम न्यूज के कार्यालय में भी चोरों ने अपना कमाल दिखाया था और कम्प्यूटर चुरा लिया था। नटराज स्पोर्ट्स के संचालक अनुज शर्मा सुबह जब दुकान खोलने पंहुचे तो उन्होने शटर का ताला टूटा देखा और भीतर जाने पर देखा कि दुकान का सारा सामान उल्टा पुल्टा पडा है। सीसीटीवी कैमरे भी तोड दिए गए है और एलइडी भी नदारद है। इसी तरह न्यूज पोर्टल के आफिस में भी चोरों नें अपना कमाल दिखाया था।
चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस बल सक्रिय हुआ और मुखबिरों का तंत्र सक्रिय कर चोरों की तलाश प्रांभ कर दी गई। स्टेशनरोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला को अपने एक मुखबिर से सूचना मिली कि इस वारदात में राजा उर्फ चाचू पिता बक्का सिंघाड निवासी छत्रीपुल और रामा पिता मांगू सिंगाड शामिल हो सकते है। पुलिस ने फौरन इन दोनो शातिर चोरों को राउण्ड अप करके सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरी वारदात का पर्दाफाश हो गया। आरोपियों ने बताया कि बीती रात राजा उर्फ चाचू,रामा सिंगाड और संतोष भाभर ने दुकान का ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया और वहां रखी नगदी,स्पोर्ट्स का सामान और एलईडी इत्यादि पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के बाद तीनों आरोपियों ने चोरी के माल का बंटवारा भी कर लिया। इसमें नगद राशि संतोष भाभर ने रख ली और बाकी का सामान राजा उर्फ चाचू और राम सिंगाड ने रख ली है। पुलिस ने राजू उर्फ चाचा और रामा से स्पोर्ट्स का सामान और एलईडी इत्यादि करीब एक लाख 60 हजार का सामान बरामद कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपी संतोष भाभर फरार है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपी आदतन चोर है और उनके विरुद्ध विभिन्न पुलिस थानों पर कई अपराध पंजीबद्ध है। राजा उर्फ चाचू पिता बक्का सिंगाड भील के विरुद्ध चोरी व अन्य अपराधों के कुल 18 प्रकरण दर्ज है। जबकि दूसरे आरोपी रामू उर्फ रामा सिंगाड निवासी सावलिया रुण्डी के खिलाफ 9 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने चोरी की वारदात का रेकार्ड टाइम में खुलासा करने पर पुलिस टीम को पांच हजार रु. का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।